पानीपत:जिला पानीपत (Panipat) में एक महिला को मेट्रीमोनियल साइट के जरिए शादी कर पछताना पड़ गया. महिला ने बिना पुख्ता पूछताछ किए हरीश नाम के एक शख्स के साथ शादी कर ली, लेकिन शादी के बाद जब उस शख्स की असलीयत सामने आई, महिला के होश उड़ गए. महिला के मुताबिक उसने जिस शख्स से शादी की वो पहले से ही शादीशुदा (Already Married) था, वो भी एक बार नहीं दो-दो बार शादीशुदा.
जानकारी के मुताबिक महिला की कुछ महीने पहले मतलौड़ा (Matlauda, Panipat) के रहने वाले हरीश पुत्र मदन के साथ शादी हुई थी, लेकिन शादी के बाद महिला को पता चला कि वो पहले ही शादी शुदा है और अपनी पहले दो पत्नियों को कम दहेज लाने की वजह से छोड़ चुका है. महिला का आरोप है कि अब उसके ससुराल वाले उसे भी दहेज कम लाने के लिए प्रताड़ित करता है और ताने मारते हैं.
ये पढ़ें-वायरल वीडियो: बेरहम बहू ने सास को थप्पड़ से पीटा, मामला दर्ज