हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

मेट्रीमोनियल साइट के जरिए शादी करना महिला को पड़ा महंगा, गर्भवती कर गायब हुआ पति - पानीपत महिला को पति ने दिया धोखा

पानीपत (Panipat) में एक महिला को शादी के बाद पता चला कि उसका पति पहले से ही शादीशुदा है. जो उसे भी गर्भवती कर किराये के मकान में छोड़ कर फरार हो चुका है.

panipat-woman-cheated-after-getting-married
मेट्रीमोनियल साइट के जरिए शादी करना महिला को पड़ा महंगा

By

Published : Sep 12, 2021, 6:51 PM IST

Updated : Sep 12, 2021, 7:11 PM IST

पानीपत:जिला पानीपत (Panipat) में एक महिला को मेट्रीमोनियल साइट के जरिए शादी कर पछताना पड़ गया. महिला ने बिना पुख्ता पूछताछ किए हरीश नाम के एक शख्स के साथ शादी कर ली, लेकिन शादी के बाद जब उस शख्स की असलीयत सामने आई, महिला के होश उड़ गए. महिला के मुताबिक उसने जिस शख्स से शादी की वो पहले से ही शादीशुदा (Already Married) था, वो भी एक बार नहीं दो-दो बार शादीशुदा.

जानकारी के मुताबिक महिला की कुछ महीने पहले मतलौड़ा (Matlauda, Panipat) के रहने वाले हरीश पुत्र मदन के साथ शादी हुई थी, लेकिन शादी के बाद महिला को पता चला कि वो पहले ही शादी शुदा है और अपनी पहले दो पत्नियों को कम दहेज लाने की वजह से छोड़ चुका है. महिला का आरोप है कि अब उसके ससुराल वाले उसे भी दहेज कम लाने के लिए प्रताड़ित करता है और ताने मारते हैं.

ये पढ़ें-वायरल वीडियो: बेरहम बहू ने सास को थप्पड़ से पीटा, मामला दर्ज

इतना ही नहीं पीड़ित महिला का आरोप है कि उसका पति उसे पानीपत में एक किराए के कमरे में छोड़कर कहीं चला गया. जब वह अपने ससुराल मतलोड़ा गई तो सास-ससुर ने उसे वहां से भी निकाल दिया. महिला का कहना है कि उसके ससुर ने शराब के नशे में उसके साथ गलत काम करने की कोशिश कर चुका है. पीड़िता ने बताया कि वो गर्भवती भी है.

वहीं पीड़िता की मां ने बताया कि उन्होंने लगभग 4 महीने पहले अपनी बेटी की शादी मतलोडा निवासी हरीश के साथ की. उसके बाद से ही ससुराल वाले उसे दहेज की मांग को लेकर प्रताड़ित कर रहे थे, लेकिन अब उन्होंने उसे घर से बाहर निकाल दिया है. इस मामले में डीएसपी हेड क्वॉर्टर सतीश वत्स ने बताया कि पीड़िता की शिकायत पर एफआईआर दर्ज कर दी गई है. सारे मामले की जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी.

ये पढ़ें-हरियाणा में बुजुर्ग दंपति को बंधक बनाकर लूटा, विरोध करने पर महिला का कान काटा

Last Updated : Sep 12, 2021, 7:11 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details