पानीपत:समालखा खंड में हनीट्रैप का एक मामला सामने आया है. जहां घरौंडा की रहने वाली एक महिला ने दुष्कर्म के मामले में समझौते की एवज में ठेकेदार से साढ़े तीन लाख की मांग की. वहीं, पुलिस ने पीड़ित की पत्नी की शिकायत पर टीम तैयार कर महिला को उसके एक साथी के साथ गिरफ्तार किया. जानकारी के मुताबिक करनाल के घरौंडा की रहने वाली महिला सुमन ने 4 फरवरी को समालखा थाने में शिकायत दी थी कि उसकी नातिन रितु (उम्र-16 वर्ष) को उसने घरौंडा से समालखा उसकी सहेली पुष्पा को पैसे देने के लिए भेजा था.
जब वह वापस जाने के लिए समालखा के फ्लाईओवर के नीचे पहुंची तो बलदेव ठेकेदार नाम के एक व्यक्ति ने उसे घरौंडा तक लिफ्ट देने के बहाने गाड़ी में बैठ लिया. बाद में व्यक्ति ने उसे जबरन नशीला पदार्थ पिलाकर उसके साथ दुष्कर्म किया और किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी भी दी. शिकायत पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने मामला दर्ज कर, आरोपी की तलाश शुरू की.