हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

पानीपत: मतलोड़ा अनाज मंडी में आग लगने से गेहूं की बोरियां जलकर हुईं राख - पानीपत मंडी आग

पानीपत की मतलोड़ा अनाज मंडी में भीषण आग लग गई.आग लगने से गेहूं की बोरियां जलकर राख हो गईं. आग के चलते एक चाय की दुकान भी जल गई.

panipat-wheat-sacks-burnt-to-ashes-due-to-fire-in-matloda-grain-market
पानीपत: मतलोड़ा अनाज मंडी में आग लगने से गेहूं की बोरियां जलकर हुईं राख

By

Published : Apr 15, 2021, 6:57 PM IST

पानीपत:जिले की अनाज मंडी में आग लगने का मामला सामने आया है. बता दें कि मतलोड़ा अनाज मंडी में भीषण आग लग गई.आग लगने से गेहूं की बोरियां जलकर राख हो गईं. आग के चलते एक चाय की दुकान भी जल गई.

बता दें कि फायर ब्रिगेड को आग लगने की सूचना दी गई थी. लेकिन गाड़ी एक घंटे बाद पहुंची. तब तक आग अत्यधिक फैल चुकी थी.एक दुकानदार के हवाले से मिली जानकारी के मुताबिक ऐसा बताया जा रहा है कि एक टावर से करीब आधे घंटे से आग की लपटें गिर रही थीं. जिसकी सूचना मार्केट कमेटी को भी दी गई थी.लेकिन उसके बावजूद भी किसी ने आकर देखने की जरूरत नहीं समझी. बता दें कि गिरती आग की लपटें फैलती चली गईं और विकराल रूप धारण कर लिया.

पानीपत: मतलोड़ा अनाज मंडी में आग लगने से गेहूं की बोरियां जलकर हुईं राख

ये भी पढ़ें:करनाल में 15 एकड़ गेहूं की फसल जलकर राख, किसानों ने ठहराया बिजली विभाग को दोषी

मिली जानकारी के मुताबिक आग लगने के कारण किसी की जान को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है.गनीमत रही कि आग पर समय रहते काबू पा लिया गया अन्यथा कोई बड़ा हादसा भी हो सकता था.

ये भी पढ़ें:चंडीगढ़: सरकारी गाड़ी में लगी आग, बाल-बाल बचे दो कर्मचारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details