पानीपत:जिले की अनाज मंडी में आग लगने का मामला सामने आया है. बता दें कि मतलोड़ा अनाज मंडी में भीषण आग लग गई.आग लगने से गेहूं की बोरियां जलकर राख हो गईं. आग के चलते एक चाय की दुकान भी जल गई.
बता दें कि फायर ब्रिगेड को आग लगने की सूचना दी गई थी. लेकिन गाड़ी एक घंटे बाद पहुंची. तब तक आग अत्यधिक फैल चुकी थी.एक दुकानदार के हवाले से मिली जानकारी के मुताबिक ऐसा बताया जा रहा है कि एक टावर से करीब आधे घंटे से आग की लपटें गिर रही थीं. जिसकी सूचना मार्केट कमेटी को भी दी गई थी.लेकिन उसके बावजूद भी किसी ने आकर देखने की जरूरत नहीं समझी. बता दें कि गिरती आग की लपटें फैलती चली गईं और विकराल रूप धारण कर लिया.