पानीपत: पहाड़ों में हो रही बर्फबारी का असर अब मैदानी इलाकों में भी दिखने लगा है. हरियाणा में ठंड अब तेजी से बढ़ रही है. शुक्रवार सुबह पानीपत में कोहरा (fog in panipat) देखने को मिला. पूरा शहर कोहरे की चादर से ढका नजर आया. कोहरे की वजह से यात्रियों को काफी परेशानी हुई. जिस वजह से वाहनों की रफ्तार भी कम रही. सुबह के वक्त तो वाहन जीटी रोड पर रेंग-रेंग कर चलते दिखाई दिए.
बीती रात हरियाणा में बूंदाबांदी भी हुई थी. जिसकी वजह से हरियाणा में ठंड का कहर (cold weather in haryana) जारी है. हरियाणा मौसम विभाग के मुताबिक आने वाले दिनों में कोहरा छाया रह सकता है. हरियाणा का तापमान भी और गिरने की उम्मीद है. पानीपत में गुरुवार को अधिकतम तापमान 18 डिग्री और न्यूनतम तापमान 3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. आज रात न्यूनतम तापमान 0 डिग्री सेल्सियस पर पहुंचने की संभावना जताई जा रही है.
मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में और कोहरा पड़ने की संभावना जताई है. मौसम वैज्ञानिकों ने आने वाले दिनों में हरियाणा का तापमान और कम हो सकता है. इस बार नवंबर से ही उत्तर पर्वतीय क्षेत्रों पर हिमपात जारी है. सीजन की पहली शीत लहर और पाला जमने की स्थिति बनती जा रही है.