पानीपत:प्रदेश में होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर बीजेपी ने समाज के व्यापारी वर्ग को साथ जोड़ने की पहल की है. बीजेपी ने चुनावों को देखते हुए मंगलवार को व्यापारी सम्मेलन का आयोजन किया. इस कार्यक्रम में बीजेपी के लिए प्रचार करने हरियाणा लोकसभा चुनाव प्रभारी एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री कलराज मिश्र के साथ हरियाणा सरकार में मंत्री विपुल गोयल पहुंचे.
हरियाणा सरकार में मंत्री विपुल गोयल ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि अबकी बार फिर से बीजेपी की सरकार केंद्र में बनेगी और एक बार फिर हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी होंगे. विपुल गोयल ने अरविंद केजरीवाल और दुष्यंत चौटाला की पार्टी पर सवाल उठाते हुए कहा कि केजरीवाल प्रदेश में दिल्ली की तर्ज पर स्कूल खोलने की बात करते हैं, लेकिन स्कूल अच्छे अध्यापकों से चलता है.