पानीपतःसनौली रोड सब्जी मंडी को परचून सब्जी मंडी बनाने की मांग को लेकर फड़ी माशाखोर एकता समिति का धरना लगातार 19 वें दिन भी जारी रहा. वहीं, शहर के पार्षदों ने भी लिखित में माशाखोरों को अपना समर्थन दिया लेकिन उसके बाद भी मांगों का प्रशासन ने कोई संज्ञान नहीं लिया. अब माशाखोरों ने सरकार को चेतावनी दी है कि अगर उनकी मांग को नहीं माना गया तो वो बेरोजगारी से तंग आकर सरकार से इच्छा मृत्यु की मांग करेंगे.
पानीपत नई सब्जी मंडी को नई जगह ले जाने के कारण पुरानी मंडी में बैठे फुटकर सब्जी विक्रेताओं मैं बेरोजगारी की नौबत आ गई है. नई सब्जी मंडी शहर से काफी दूर होने और जीटी रोड पार कर बनी होने के कारण वहां पर शहर का फुटकर खरीददार नहीं पहुंचता. इसलिए पुरानी मंडी में बैठे हैं लगभग 800 माशाखोर बेरोजगार हो गए हैं और उनका घर चलाना मुश्किल हो गया है.
ये भी पढ़ेंःफतेहाबाद: किसान आंदोलन के समर्थन में सड़कों पर उतरे कर्मचारी