पानीपत: सिविल अस्पताल में विधायक प्रमोद विज और भाजपा जिला अध्यक्ष कोरोना वैक्सीन लगवाने के लिए पहुंचे. प्रमोद विज ने सरकारी अस्पताल कि व्यवस्था को लेकर कहा कि सरकारी अस्पताल में कोरोना वैक्सीन लगाने के लिए अस्पताल प्रशासन द्वारा उचित व्यवस्था की गई है.
प्रमोद विज ने कहा कि सभी को सरकार द्वारा चलाई गई योजना के तहत कोरोना की वैक्सीन लगवा कर सरकार का सहयोग करना चाहिए, क्योंकि कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए वैक्सीनेशन जरूरी है.