हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

फैंसी स्टोर में आग का मामला: विधायक प्रमोद विज ने की व्यापारियों से मुलाकात - विधायक प्रमोद विज पानीपत शहरी

विधायक प्रमोद विज ने कहा कि अगर अतिक्रमण नहीं होगा तो किसी भी हादसे से आसानी से निपटा जा सकता है. दमकल विभाग की कमियों पर उन्होंने कहा कि दमकल विभाग को भी मुस्तैदी के आदेश दिए जाएंगे.

Panipat urban MLA Pramod Vij
विधायक प्रमोद विज

By

Published : Dec 12, 2019, 10:31 PM IST

पानीपत: शहरी विधायक प्रमोद विज ने अदलक्खा फैंसी स्टोर में लगी आग के बाद मौके का मुआयना किया. इस दौरान उन्होंने पीड़ित परिजनों से मुलाकात की. विधायक प्रमोद विज ने बाजार के प्रधानों से भी अपील की कि पहले ही बाजारों में बहुत भीड़ रहती है. इसलिए अतिक्रमण न फैलाएं.

विधायक ने की व्यापारियों से मुलाकात
विधायक प्रमोद विज ने कहा कि अगर अतिक्रमण नहीं होगा तो किसी भी हादसे से आसानी से निपटा जा सकता है. दमकल विभाग की कमियों पर उन्होंने कहा कि दमकल विभाग को भी आदेश दिए जाएंगे कि वो अपनी गाड़ियों को हमेशा तैयार रखें. ताकि किसी भी घटना से तुरंत निपटा जा सके.

विधायक प्रमोद विज ने की व्यापारियों से मुलाकात

अतिक्रमण पर बनेगा मेगाप्लान?
बता दें कि पानीपत की ऐतिहासिक और औद्योगिक नगरी के बाजारों में अतिक्रमण का बोलबाला है. जिसकी वजह से जाम की स्थिति बनी रहती है. अगर कोई आगजनी की घटना हो जाए तो अतिक्रमण की वजह से दमकल की गाड़ियों का घटनास्थल तक पहुंचना मुश्किल हो जाता है.

बुधवार को लगी थी स्टोर में आग
बुधवार को आदिलखा फैंसी स्टोर में आग लग गई थी. जिसकी वजह से स्टोर का सारा सामान जलकर राख हो गया था. वीरवार को शहरी विधायक प्रमोद विज ने निगम पार्षदों के साथ घटनास्थल का दौरा किया. उन्होंने व्यापारियों से अपील करते हुए कहा कि वो अतिक्रमण को ना करें.

ये भी पढ़ें- यमुनानगर: मां ने डिलिवरी के बाद अपनी बच्ची को फेंका, वजह जान रह जाएंगे हैरान

विधायक ने कहा कि बाजार के प्रधानों के साथ सोमवार को बैठक की जाएगी. जिसके बाद अतिक्रमण को लेकर कोई रास्ता निकाला जाएगा. ताकि लोगों को जाम से निजात मिल सके और आपतकालीन स्थिति में घटनास्थल तक जल्द पहुंचा जा सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details