पानीपत:औद्योगिक नगरी में लगातार बढ़ रहे ऑटो औ ई-रिक्शा की वजह से शहर में जाम की स्थिति बनी रहती है. वहीं दोपहिया वाहन चालक भी लगातार यातायात नियमों की अनदेखी कर रहे हैं, जिससे आम आदमी को जाम की समस्या से जूझना पड़ रहा है. शहर में बढ़ रहे जाम पर लागम लगाने के लिए ट्रैफिक पुलिस ने सख्ती शुरू कर दी है.
पानीपत ट्रैफिक पुलिस की ओर से ऑटो चालक और ई- रिक्शा चालकों को लगातार ट्रैफिक नियमों के बारे में जागरूक किया जा रहा है. अब पानीपत ट्रैफिक पुलिस पूरी सख्ती पर उतर आई है. डीएसपी सतीश वत्स ने जानकारी देते हुए बताया कि ई-रिक्शा चालकों और ऑटो चालकों को लगातार ट्रैफिक नियमों के बारे में जागरूक किया जा रहा है, जिसके चलते उन्हें अपने पूरे दस्तावेज जैसे आरसी, ड्राइविंग लाइसेंस, पोल्यूशन सर्टिफिकेट साथ में रखना अनिवार्य है, ताकि आने जाने वाले लोगों को किसी प्रकार की दिक्कतों का सामना ना करना पड़े.