पानीपत:पानीपत टोल प्लाजा के पास हुए दो दर्दनाक सड़क हादसों में दो परिचालकों की जान चली गई. पहला हादसा देर रात तब हुआ जब ट्रक का टायर बदल रहे परिचालक को पीछे से आ रहे तेज रफ्तार कैंटर ने कुचल दिया. इस हादसे में परिचालक की मौके पर ही मौत हो गई.
जानकारी के मुताबिक स्क्रैप भरकर ट्रक पानीपत फ्लाईओवर से करनाल की ओर जा रहा था. तभी अचानक ट्रक का टायर पंचर हो गया. ट्रक साइड में लगाकर परिचालक टायर बदल ही रहा था कि पीछे से आ रहे हैं नियंत्रित कैंटर ने उसे कुचल दिया. वहीं अनियंत्रित कैंटर क्षतिग्रस्त होकर डिवाइडर पर चढ़ गया.
ये भी पढ़िए:मंदिर से दर्शन कर लौट रहे मां और बेटे हुए हादसे का शिकार, एक की मौत