हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

पानीपत: घर की छत पर सो रहा था परिवार, नीचे से चोरों ने लाखों के गहने पर कर दिया हाथ साफ

पानीपत जिले के वधावा राम कॉलोनी में आज सुबह चोरों ने एक घर से करीब 7 से 8 लाख रुपये के गहने व 30 हजार रुपये कैश लेकर फरार हो गए. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है.

Panipat theft news
छत पर सो रहा था परिवार एक ही रात में लाखों रुपए की चोरी.

By

Published : Jun 22, 2021, 2:10 PM IST

पानीपत: जिले के वधावा राम कॉलोनी में मंगलवार सुबह चोरों (thief) ने एक घर को अपना निशाना बनाते हुए करीब 7 से 8 लाख रुपये के गहने व घर में रखा 30 हजार रुपये कैश लेकर फरार हो गए. मामले की सूचना तुरंत परिजनों ने पुलिस को दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है.

घर के मालिक ब्रह्म सिंह ने बताया कि उनका पूरा परिवार घर की छत पर सोया हुआ था, जब वह सुबह 4 बजे मॉर्निंग वॉक के लिए उठे तो उन्होंने घर के मेन गेट को खुला पाया. शक होने पर उन्होंने जब परिजनों को जगाकर घर की सभी अलमारियों को चेक किया तो गहने व नकदी गायब मिले. परिजनों ने बताया कि घर में रखा करीब 16 तोले सोना और 30 हजार रुपये कैश भी गायब थे.

यह भी पढ़ें:आढ़ती एसोसिएशन का सिरसा एसपी को ज्ञापन, 3 दिन में नहीं हुई चोरियों पर कार्रवाई तो मंडी करेंगे बंद

शातिर चोरों (thief) को दोनों अलमारियों के लॉकर की चाबी के बारे में भी पता था कि वह कहां रखी हुई हैं. चोर बड़े शातिराना तरीके से घर के अंदर घुसे और बिना किसी सामान को छेड़छाड़ किए लॉकर की चाबी अलमारी से निकालकर लॉकर खोलकर सभी गहने व नगदी चुराकर ले गए. फिलहाल परिजनों ने मामले की शिकायत पुलिस को दे दी है. पुलिस ने मामला दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू कर दी है.

यह भी पढ़ें:चोरों ने उद्योगपति के घर को बनाया निशाना, 16 लाख रुपये की नकदी और दो मोबाइल चोरी

ABOUT THE AUTHOR

...view details