हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

पानीपत के टेक्सटाइल की विदेशों में बढ़ी मांग, इजराइल डेलिगेशन ने की खरीददारी - पानीपत में हैंडलूम मार्केट

पानीपत में बन रहे हैंडलूम प्रोडक्ट (handloom market in panipat) की मांग विदेशों में तेजी से बढ़ रही है. वीरवार को पानीपत में इजराइल देश का डेलिगेशन पानीपत की हैंडलूम मार्केट (israeli delegation visit panipat) में पहुंचा और जमकर खरीदारी की.

panipat textiles demand increased
panipat textiles demand increased

By

Published : Oct 21, 2022, 9:39 AM IST

पानीपतमें बन रहे हैंडलूम प्रोडक्ट (handloom market in panipat) की मांग विदेशों में तेजी से बढ़ रही है. पिछले दिनों पानीपत के उद्योगपतियों ने विदेशों में लगने वाले व्यापार मेले में हिस्सा लिया और वहां हैंडलूम और टेक्सटाइल के प्रोडक्ट की प्रदर्शनी लगाई थी. जहां उनके प्रोडक्ट को काफी पसंद किया गया. जिसके चलते पानीपत के व्यापारियों के पास विदेशों से ऑर्डर आ रहे हैं.

वीरवार को पानीपत में इजराइल देश का डेलिगेशन पानीपत की हैंडलूम मार्केट (israeli delegation visit panipat) में पहुंचा और जमकर खरीदारी की. उन्होंने बताया कि इंडिया में बनने वाले हैंडलूम और टेक्सटाइल के प्रोडक्ट की क्वालिटी चाइना में बनने वाले प्रोडक्ट से काफी अच्छी है. उन्होंने कहा कि वो चाइना के लोगों पर भरोसा भी नहीं, लोकिन यहां के लोग काफी अच्छे हैं.

पानीपत के टेक्सटाइल की विदेशों में बढ़ी मांग, इजराइल डेलिगेशन ने की खरीददारी

उन्होंने कहा कि प्रोडक्ट कि जो क्वालिटी उन्हें दिखाई जाती है, उसी क्वालिटी के प्रोडक्ट उन्हें माल की डिलीवरी होने पर मिलते हैं और यहां के उद्योगपति भी क्वालिटी को मेंटेन रखते हैं. पानीपत एक्सपोर्ट मार्केट के एक्सपोर्टर विनोद धमीजा ने बताया कि उन्हें विदेशों में लगने वाली प्रदर्शन से काफी फायदा हुआ है. एक्सपोर्ट में एकदम उछाल भी आया है और पहले के मुकाबले इस बार दिवाली पर अच्छे ऑर्डर भी मिल रहे हैं. अब बायर्स की मांग है कि जो प्रोडक्ट केवल चाइना में बनते हैं, उन्हें भी भरत तैयार कर एक्सपोर्ट करे

ABOUT THE AUTHOR

...view details