हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

Panipat Suicide News: 22 साल के युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, बताई जा रही है ये वजह - पानीपत न्यूज

Panipat Suicide News: पानीपत में युवक के आत्महत्या करने का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि पानीपत की गोपाल कॉलोनी में 22 साल के युवक ने संदिग्ध परिस्थितियों में आत्महत्या कर ली.

suicide in Panipat Gopal Colony
पानीपत में युवक ने की आत्महत्या

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Oct 23, 2023, 6:52 PM IST

Updated : Oct 23, 2023, 7:03 PM IST

पानीपत:हरियाणा के जिला पानीपत में एक युवक ने आत्महत्या कर ली. बताया जा रहा है कि पानीपत की गोपाल कॉलोनी में रहने वाले 22 साल के युवक ने दुर्गा अष्टमी के दिन अपनी जीवन लीला समाप्त कर दी. खबर है कि युवक का उसकी पत्नी के साथ विवाद चल रहा था. जिसके चलते युवक ने सुसाइड किया है.

ये भी पढ़ें:Panipat Jail DSP Died: डीएसपी जोगिंद्र देशवाल फिटनेस का रखते थे विशेष ध्यान, जिम में एक्सरसाइज करते हुए हार्ट अटैक से चली गई जान

मिली जानकारी के मुताबिक, मृतक गजेंद्र बरसत रोड से 5 दिन पहले ही गोपाल कॉलोनी में किराए के मकान में शिफ्ट हुआ था. मकान मालिक ने बताया कि मृतक पिछले दिनों से मानसिक रूप से परेशान चल रहा था और कमरे में अकेला ही रहता था. मकान मालिक ने बताया कि गजेंद्र पानी भरने के बारे में पूछ रहा था. जिसके बाद गजेंद्र को दो बार पानी भरने के लिए कहा गया, लेकिन कमरे से कोई जवाब नहीं आया. न वो कमरे से बाहर निकला. इसके बाद मकान मालिक ने गजेंद्र की बहन को बुलवाया. जब उसने कमरे में देखा तो उसका भाई का शव संदिग्ध परिस्थितियों में पड़ा मिला. इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल पहुंचाया.

जांच अधिकारी ने बताया जगबीर ने बताया कि उन्हें मामले की सूचना मिली थी. पुलिस के मुताबिक, परिवार ने किसी भी व्यक्ति पर कोई आरोप नहीं लगाए हैं. जांच अधिकारी ने कहा कि शव का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों के हवाले किया जाएगा. पुलिस ने बताया कि मृतक मूल रूप से उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले का रहने वाला था. शादी के बाद वह पानीपत में अपनी पत्नी के साथ रहता था. अक्सर पत्नी के साथ लड़ाई-झगड़ा होने के चलते पत्नी युवक को छोड़कर अपने मायके दिल्ली चली गई. जिसके बाद से गजेंद्र काफी परेशान हो गया और उसने आत्महत्या कर ली. पुलिस इस मामले की जांच कर रही है. तथ्यों के आधार पर आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.

ये भी पढ़ें:Haryana Panipat Jail DSP Died: पानीपत जेल डीएसपी जोगिंद्र देशवाल का हार्ट अटैक से मौत, जिम में व्यायाम करते समय आया अटैक, जानिए बचाव के तरीके

Last Updated : Oct 23, 2023, 7:03 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details