पानीपत:प्रदेश में गन्ने की फसल की पेमेंट को लेकर किसानों में नाराजगी बढ़ती जा रही है. गावों से आए किसानों ने पानीपत किसान भवन में इकट्ठे हुए और प्रशासन के खिलाफ अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए नारेबाजी की. साथ ही अपनी समस्या के बारे भारतीय किसान यूनियन को अवगत करता हुए गन्ना किसनों ने सरकार से भुगतान की मांग की.
किसानों की सरकार से गुहार
किसान यूनियन के जिला प्रधान कुलदीप बलाना ने कहा कि वो पहले भी सरकार से पेमेंट को लेकर अपनी गुहार लगा चुके हैं. किसान लंबे समय से गन्ने की पेमेंट को न मिलने को लेकर परेशान हैं. किसानों का कहना है कि सरकार 14 दिन में उनका पेमेंट कर दे, जिससे किसानों की आर्थिक स्थिति में सुधार हो सके.
किसानों ने की सरकार के खिलाफ नारेबाजी सरकार किसानों को कर रही परेशान!
इतना ही नहीं कुलदीप बलाना ने कहा कि सरकार किसानों के घरों में बिजली के छापे तो मार रही है और बिलों के लिए दबाव बना रही है लेकिन जब किसान के पास उसकी पेमेंट ही नहीं पहुंचेगी तो किसान कहां से अपने बिलों को भरेंगे. किसानों की ओर भी समस्याएं हैं लेकिन सरकार है कि गन्ना पेमेंट का भुगतान नहीं कर रही है और किसानों को दिन प्रति दिन प्रताड़ित करने का काम कर रही है.
ये भी पढे़ं:- बुजुर्ग पेंशन में 250 रुपये की बढोत्तरी पर भूपेंद्र हुड्डा का तंज, कहा- 'खोदा पहाड़ निकली चुहिया'
किसानों का कहना है कि सरकार अगर उनका भुगतान नहीं करेगी तो वो अपने परिवार का खर्च कैसे चलाएंगे? वो कई बार सरकार से मांग कर चुके हैं लेकिन उनकी सुनने वाला कोई नहीं है. गन्ने का भुगतान न मिलने से उनको परिवार का खर्च चलाना भी मुश्किल हो रहा है.