पानीपत: अक्सर देखने को मिलता है कि लोग किसी बड़े सेलिब्रिटी के फैन होते हैं. आज हम आपको हरियाणा के ऐसे शख्स से मिलवाने जा रहे हैं जिसके फैन बॉलीवुड के बड़े सेलिब्रिटी भी हैं. हम बात कर रहे हैं पानीपत के छोटे से गांव रिसालू के रहने वाले करण मालिक की. करण मलिक हरियाणा के स्टंटमैन हैं. जो बड़े खतरनाक स्टंट बखूबी से कर लेते हैं. हाल ही में करण मलिक ने एक रियलिटी शो में पहला स्थान हासिल किया है.
स्टंट से मोहब्बत : इतना ही नहीं करण मलिक से मिलने के लिए बॉलीवुड के स्टार भी पानीपत पहुंचते हैं. करण मलिक रिसालू गांव के एक छोटे से किसान के बेटे हैं. पिता करण को सब इंस्पेक्टर बनाना चाहते थे. एक अच्छा एथलीट होने के बावजूद भी करण मलिक ने अपने इस स्टंट के शौक को चुना. करण मलिक ने बताया कि वो पहले कुश्ती किया करते थे और कुश्ती छोड़ने के बाद उन्होंने कबड्डी को ज्वाइन कर लिया. कबड्डी में एक अच्छे खिलाड़ी भी वो बने, लेकिन उनके दिल में कुछ बड़ा करने की इच्छा थी.
विद्युत जामवाल ने की तारीफ :कुछ अलग करने की इस इच्छा ने करण को एक स्टंट मैन बना दिया. दरअसल करण स्टंट करते रहते थे . इसके वीडियो वो सोशल मीडिया पर अपलोड करते रहते थे. करण का वीडियो सोशल मीडिया पर देख स्टार अभिनेता विद्युत जामवाल ने उनके वीडियो पर कमेंट किया. इसके अलावा एक इंटरव्यू में उन्होंने करण का जिक्र भी किया. इसके बाद विद्युत जामवाल से मुलाकात करने करण साइकिल से मुंबई पहुंचे. यहां विद्युत जामवाल ने करण की जमकर तारीफ की.
करण के गांव आएंगे विद्युत जामवाल : करण ने बताया कि बॉलीवुड के स्टार विद्युत जामवाल उन्हें देखकर काफी खुश हुए और उन्हें चार दिन अपने साथ रखा. अब हर इंटरव्यू में विद्युत जामवाल उनका जिक्र जरूर करते हैं. करण ने बताया कि इस महीने कई बॉलीवुड स्टार अपनी फिल्म प्रमोशन के लिए पानीपत आने वाले हैं. विद्युत जामवाल भी पानीपत पहुंचेंगे. उन्होंने करण से वादा किया है कि वो उसके गांव रिसालू में आकर उनसे जरूर मिलेंगे.