हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

मिलिए हरियाणा के स्टंट मैन करण मलिक से, अभिनेता विद्युत जामवाल भी हैं इनके फैन - पानीपत स्टंटमैन करण मलिक

Panipat Stuntman Karan Malik: हरियाणा के पानीपत जिले के रहने वाले स्टंट मैन करण मलिक इन दिनों चर्चा का विषय बने हुए हैं. उनकी लोकप्रियता का अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते हैं कि अभिनेता विद्युत जामवाल भी उनके फैन हैं.

panipat-stuntman-karan-malik-haryana-vidyut-jammwal-actor
हरियाणा के स्टंट मैन करण मलिक

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Jan 17, 2024, 7:18 PM IST

अभिनेता विद्युत जामवाल भी हैं इनके फैन

पानीपत: अक्सर देखने को मिलता है कि लोग किसी बड़े सेलिब्रिटी के फैन होते हैं. आज हम आपको हरियाणा के ऐसे शख्स से मिलवाने जा रहे हैं जिसके फैन बॉलीवुड के बड़े सेलिब्रिटी भी हैं. हम बात कर रहे हैं पानीपत के छोटे से गांव रिसालू के रहने वाले करण मालिक की. करण मलिक हरियाणा के स्टंटमैन हैं. जो बड़े खतरनाक स्टंट बखूबी से कर लेते हैं. हाल ही में करण मलिक ने एक रियलिटी शो में पहला स्थान हासिल किया है.

स्टंट से मोहब्बत : इतना ही नहीं करण मलिक से मिलने के लिए बॉलीवुड के स्टार भी पानीपत पहुंचते हैं. करण मलिक रिसालू गांव के एक छोटे से किसान के बेटे हैं. पिता करण को सब इंस्पेक्टर बनाना चाहते थे. एक अच्छा एथलीट होने के बावजूद भी करण मलिक ने अपने इस स्टंट के शौक को चुना. करण मलिक ने बताया कि वो पहले कुश्ती किया करते थे और कुश्ती छोड़ने के बाद उन्होंने कबड्डी को ज्वाइन कर लिया. कबड्डी में एक अच्छे खिलाड़ी भी वो बने, लेकिन उनके दिल में कुछ बड़ा करने की इच्छा थी.

विद्युत जामवाल ने की तारीफ :कुछ अलग करने की इस इच्छा ने करण को एक स्टंट मैन बना दिया. दरअसल करण स्टंट करते रहते थे . इसके वीडियो वो सोशल मीडिया पर अपलोड करते रहते थे. करण का वीडियो सोशल मीडिया पर देख स्टार अभिनेता विद्युत जामवाल ने उनके वीडियो पर कमेंट किया. इसके अलावा एक इंटरव्यू में उन्होंने करण का जिक्र भी किया. इसके बाद विद्युत जामवाल से मुलाकात करने करण साइकिल से मुंबई पहुंचे. यहां विद्युत जामवाल ने करण की जमकर तारीफ की.

करण के गांव आएंगे विद्युत जामवाल : करण ने बताया कि बॉलीवुड के स्टार विद्युत जामवाल उन्हें देखकर काफी खुश हुए और उन्हें चार दिन अपने साथ रखा. अब हर इंटरव्यू में विद्युत जामवाल उनका जिक्र जरूर करते हैं. करण ने बताया कि इस महीने कई बॉलीवुड स्टार अपनी फिल्म प्रमोशन के लिए पानीपत आने वाले हैं. विद्युत जामवाल भी पानीपत पहुंचेंगे. उन्होंने करण से वादा किया है कि वो उसके गांव रिसालू में आकर उनसे जरूर मिलेंगे.

बॉलीवुड में जाने का ख्वाब :करण ने बताया कि अब तक उसे बॉलीवुड से एक फिल्म में काम करने का ऑफर आया है, पर उसने काम करने से मना कर दिया. फिल्म डायरेक्टर ने उन्हें कहा कि फिल्म में स्टंट तो आपके होंगे लेकिन चेहरा किसी और का होगा. करण ने कहा कि उसका सपना बॉलीवुड में एंट्री करने का है. वो अपने काम के साथ किसी और का चेहरा नहीं लगाएंगे.

पिता को करण पर भरोसा :करण के पिता कृष्ण मलिक ने कहा कि वो करण को अच्छा एथलीट बनाकर पुलिस में सब इंस्पेक्टर की नौकरी दिलाना चाहते थे. लेकिन उनका बेटा कुछ और ही करने की चाहत में था. चलती कार में पलक झपकते ही घुस जाना, बोतल पर हाथ के सहारे वजन रखना जैसे खतरनाक स्टंट करण करते हैं. उनके पिता ने कहा कि करण के ये स्टंट देखकर पहले तो उन्हें डर लगता था, लेकिन अब विश्वास हो गया है कि करण सभी स्टंट बखूबी कर लेता है.

Disclaimer :स्टंट मैन करण जो स्टंट कर रहे हैं, वो लंबे अरसे की प्रोफेशनल ट्रेनिंग लेने के बाद कर पा रहे हैं. बिना ट्रेनिंग के इस तरह के स्टंट आपके लिए और दूसरों के लिए भी जानलेवा बन सकते है. ऐसे में ईटीवी भारत आप से अपील करता है कि आप कभी भी इस तरह के स्टंट बिना किसी प्रोफेशनल गाइडेंस के बगैर ना करें.

ये भी पढ़ें- बीएसएफ की नौकरी छोड़ समाज सेवा की मिसाल पेश कर रहे हैं फरीदाबाद के संजय चौधरी

ये भी पढ़ें- अपनी मिट्टी की खातिर विदेश की नौकरी छोड़ी, खुद का शुरू किया स्टार्टअप, युवाओं के लिए मिसाल बने अश्विनी

ABOUT THE AUTHOR

...view details