पानीपत:भारतीय नौसेना के पोत आईएनएस रणवीर पर हुए धमाके (INS Ranvir explosion) में तीन नौसेना कर्मियों की शहादत हो गई. आईएनएस रणवीर में हुए इस विस्फोट में पानीपत के सुताना गांव के भी एक जवान कृष्ण कुमार एमसीपीओ वन (Krishan Kumar MCPO I) शहीद हो गए. इस युद्धपोत विस्फोट में 3 सैनिक शहीद हुए और 11 घायल हुए हैं. ये हादसा मुंबई के नेवल डॉकयार्ड में हुआ है. हरियाणा के पानीपत जिले के मतलोडा खंड के छोटे से गांव सुताना के रहने वाले कृष्ण की शहादत के बाद पूरे गांव में मातम का माहौल छा गया.
कृष्ण कुमार के परिवार में पहले भी दो लोग शहीद हो चुके हैं. एक तो कृष्ण के पिता गोपीचंद भी इंडियन आर्मी में देश की सेवा करते हुए शहीद हो गए थे. शहीद कृष्ण के एक भाई विष्णु दत्त भी आर्मी में 8 साल पहले शहादत दे चुके हैं. कृष्ण के परिवार में दो बेटे और एक बेटी हैं. बेटी भी नेवी में उच्च पद पर तैनात है. कृष्ण के बड़े भाई विष्णु दत्त के दो बेटे भी देश सेवा में हैं. एक बेटा मर्चेंट नेवी में है और दूसरा बेटा रघु इंडियन आर्मी में लेफ्टिनेंट के पद पर तैनात है. परिवार के अधिकांश लोग देश सेवा में लगे हुए हैं.