पानीपतःदेश में आज तीसरे लॉकडाउन का दूसरा दिन है. केंद्र सरकार द्वारा लॉकडाउन के तीसरे चरण में कई छूटें दी गई हैं. जिसके मुताबिक सख्त हिदायतों के प्रदेश के कई जिलों में अब बाजारें भी खुल चुकी है. जिसके मद्देनजर पानीपत में भी जरूरत के सामान की दुकानें और अन्य दुकानें खुल चुकी है, लेकिन दुकानें खोलने के इस फैसले को पानीपत के दुकानदारों ने गलत बताया है.
सोमवार को पानीपत के बाजारों के प्रधानों द्वारा एक मीटिंग की गई थी. जिसमें प्रशासन से गुहार लगाई थी कि बाजारों में दुकानें खोली जाए. जिसके चलते मंगलवार को दुकानें खोलने का निर्णय लिया गया. मार्केट कमेटी के प्रधानों के इस फैसले से दुकानदार नाखुश नजर आए. दुकानदारों ने कमेटी के कमेटी के इस फैसले को गलत ठहराया है.
बढ़ा संक्रमण का खतरा