पानीपत: मंगलवार को पानीपत में 2 साल 1 महीने बाद सीनियर डिप्टी मेयर और डिप्टी मेयर का चुनाव संपन्न हुआ, जिसमें दोनों ही पद बीजेपी के खाते में गए. चुनाव के दौरान हरियाणा के परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा और करनाल लोकसभा से सांसद संजय भाटिया मुख्य रूप से मौजूद रहे.
डिप्टी मेयर और सीनियर डिप्टी मेयर के चुनाव से पहले कई प्रकार के कयास लगाए जा रहे थे, लेकिन चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ. सभी पार्षदों ने सर्वसम्मति से वार्ड 25 से पार्षद दुष्यंत भट्ट को सीनियर डिप्टी मेयर और वार्ड 6 से रविंद्र कुमार को डिप्टी मेयर चुना. वहीं चुनाव के बाद बधाई देने वाले लोगों का तांता लगा रहा.