पानीपत: सनौली गांव की मस्जिद में 5 दिन रुक कर गए दो जमाती महाराष्ट्र में पॉजिटिव मिले, जिसके बाद पानीपत स्वस्थ विभाग में हड़कंप मच गया. जमातियों के रुकने वाले सनौली गांव को पूरी तरह से सील कर दिया गया.
दर्जनों लोगों के सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे गए हैं. सुरक्षा के लिए गांव में पुलिस बल तैनात किया गया है. बता दें कि पानीपत जिले का सनौली गांव पूरी तरह सील हो चुका है, क्योकि यहां पर कुछ दिन पहले दिल्ली निजामुद्दीन से आए महाराष्ट्र के 10 जमाती रुके थे.
पानीपत का ये गांव का हुआ सील, देखें वीडियो यहां से जब वो जमाती महाराष्ट्र पहुंचे तो 2 जमाती कोरोना पॉजिटिव पाए गए. अब ये जमाती पानीपत जिले में रुके थे, इसलिए स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया. पानीपत प्रशासन ने तुरंत पूरे सनौली गांव को ही सील कर दिया.
फिलहाल एहतियात के तौर पर स्वास्थ्य विभाग ने दर्जनों लोगों के सैंपल जांच के लिए भेज दिए हैं, जिनकी जल्द ही रिपोर्ट आ जाएगी. कल तक पानीपत करोना मुक्त हो चुका था, लेकिन इस खबर के बाद जिले में फिर से दहशत फैल गई है.