पानीपत:निम्बरी गांंव में शराब ठेकेदार ने जयकरण नाम के शख्स की दोनों टांगे तोड़ दी थी. अब इस मामले में गलत कार्रवाई करने पर पानीपत के थाना सदर के प्रभारी सतबीर को पुलिस अधीक्षक शशांक कुमार आनंद ने सस्पेंड कर दिया है.
बता दें कि 13 मार्च को निम्बरी गांव का रहने वाला जयकरण अपने बेटी को स्कूल से लेने गया था और जब वो स्कूल की ओर जा रहा था तो शिमला गुजरान के पास दो गाड़ियों में शराब ठेकेदारों ने उस पर पुरानी रंजिश के चलते हमला कर दिया था. इस हमले में जयकरण की दोनों टांगें टूट गई थी.