हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

पानीपत में शख्स की दोनों टांगें तोड़ने का मामला, गलत कार्रवाई करने पर थाना प्रभारी सस्पेंड - पानीपत शराब ठेकेदार हमला

एक व्यक्ति की दोनों टांगें तोड़ने के मामले में गलत कार्रवाई करने पर सदर थाना प्रभार सतबीर को सस्पेंड किया गया है. पुलिस ने पुरानी रंजिश का मामला ना दिखाते हुए मामला एक्सीडेंट का दर्ज किया था.

panipat sadar sho satbir suspend
गलत कार्रवाई करने पर थाना प्रभारी सस्पेंड

By

Published : Mar 27, 2021, 10:47 PM IST

पानीपत:निम्बरी गांंव में शराब ठेकेदार ने जयकरण नाम के शख्स की दोनों टांगे तोड़ दी थी. अब इस मामले में गलत कार्रवाई करने पर पानीपत के थाना सदर के प्रभारी सतबीर को पुलिस अधीक्षक शशांक कुमार आनंद ने सस्पेंड कर दिया है.

बता दें कि 13 मार्च को निम्बरी गांव का रहने वाला जयकरण अपने बेटी को स्कूल से लेने गया था और जब वो स्कूल की ओर जा रहा था तो शिमला गुजरान के पास दो गाड़ियों में शराब ठेकेदारों ने उस पर पुरानी रंजिश के चलते हमला कर दिया था. इस हमले में जयकरण की दोनों टांगें टूट गई थी.

ये भी पढ़िए: पानीपत:शराब ठेकेदारों ने एक व्यक्ति की दोनों टांगें तोड़ी

पुलिस ने अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई करने की बजाय ये पूरा मामला एक्सीडेंट का दिखा दिया, जिसके बाद अब थाना प्रभारी सतबीर को सस्पेंड कर दिया गया है. हालांकि ईटीवी भारत की टीम को पहले ही पीड़ित अपनी आपबीती कह चुका था और उसके बाद उसे पीजीआई रोहतक रेफर किया गया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details