पानीपत:हरियाणा का चक्रव्यूह कार्यक्रम के तहत ईटीवी भारत की टीम ने पानीपत ग्रामीण हलके के विधायक से खास बातचीत की. जिसमें ईटीवी भारत की टीम से बात करते हुए विधायक महिपाल ढांडा ने कहा कि चुनाव को लेकर उनकी तैयारियां पूरी हैं. उन्होंने 5 साल जनता की सेवा की है और निःस्वार्थ भाव से काम किया है.
अवैध कॉलोनियों को वैध कराया
महिपाल ढांडा ने कहा कि जब वे विधायक बनकर आए थे तो ग्रामीण हलका नर्क बना हुआ था. उन्होंने उसे नर्क से बाहर निकाला. मुख्यमंत्री मनोहर लाल से मिलकर अवैध कॉलोनियों को वैध कराया. कॉलोनियों को पक्का करवाया, इसके साथ ही 2 साल बाद सीवर मंजूर किए, जिन पर अभी काम चल रहा है.
विपक्ष ने नहीं कराया था अवैध कॉलोनियों का सर्वे
विपक्ष बिना किसी वजह के उन पर टिप्पणी करता है. हमें सिर्फ काम करना है. विपक्ष ने अवैध कॉलोनियों का सर्वे तक नहीं कराया था. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि उनके हलके में 40 गांव आते हैं, जिनमें से 17 पंचायतें ऐसी हैं. जहां पर सब काम हो चुके हैं.
बचे हुए विकास कार्य पाइपलाइन
विधायक ने कहा कि हम चोर नहीं हैं. गांव राजापुर में आठवीं तक का स्कूल था, उसके 6 किलोमीटर के आसपास के एरिया में कोई भी अपग्रेड स्कूल नहीं है. उन्होंने वहां पर बाहरवीं तक का स्कूल मंजूर करवाया. उनके हलके में कोई भी काम पेंडिंग नहीं है. चाहे सड़कें, पानी, गलियां सब हो चुके हैं. जो काम पेंडिंग हैं, वे सभी पाइपलाइन में हैं और 18 माह में वो काम भी पूरे हो जाएंगे.