हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

'हरियाणा का चक्रव्यूह' स्पेशल: विधायक महिपाल ढांडा ने कहा 'हमने विपक्ष की तरह लूट-खसोट नहीं की'

पानीपत ग्रामीण हलके के विधायक महिपाल ढांडा ने ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए अपनी सरकार के विकास कार्यों की तारीफ की वहीं विपक्ष को विधायक ने जमकर निशाने पर लिया. उन्होंने कहा कि विपक्ष ने यहां कोई काम नहीं किया, लेकिन हमारी सरकार ने यहां काम किया है.

panipat rural mla mahipal dhanda

By

Published : Sep 19, 2019, 7:05 AM IST

पानीपत:हरियाणा का चक्रव्यूह कार्यक्रम के तहत ईटीवी भारत की टीम ने पानीपत ग्रामीण हलके के विधायक से खास बातचीत की. जिसमें ईटीवी भारत की टीम से बात करते हुए विधायक महिपाल ढांडा ने कहा कि चुनाव को लेकर उनकी तैयारियां पूरी हैं. उन्होंने 5 साल जनता की सेवा की है और निःस्वार्थ भाव से काम किया है.

अवैध कॉलोनियों को वैध कराया
महिपाल ढांडा ने कहा कि जब वे विधायक बनकर आए थे तो ग्रामीण हलका नर्क बना हुआ था. उन्होंने उसे नर्क से बाहर निकाला. मुख्यमंत्री मनोहर लाल से मिलकर अवैध कॉलोनियों को वैध कराया. कॉलोनियों को पक्का करवाया, इसके साथ ही 2 साल बाद सीवर मंजूर किए, जिन पर अभी काम चल रहा है.

विपक्ष ने नहीं कराया था अवैध कॉलोनियों का सर्वे
विपक्ष बिना किसी वजह के उन पर टिप्पणी करता है. हमें सिर्फ काम करना है. विपक्ष ने अवैध कॉलोनियों का सर्वे तक नहीं कराया था. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि उनके हलके में 40 गांव आते हैं, जिनमें से 17 पंचायतें ऐसी हैं. जहां पर सब काम हो चुके हैं.

'हरियाणा का चक्रव्यूह' स्पेशल में मिलिए विधायक महिपाल ढांडा से

बचे हुए विकास कार्य पाइपलाइन
विधायक ने कहा कि हम चोर नहीं हैं. गांव राजापुर में आठवीं तक का स्कूल था, उसके 6 किलोमीटर के आसपास के एरिया में कोई भी अपग्रेड स्कूल नहीं है. उन्होंने वहां पर बाहरवीं तक का स्कूल मंजूर करवाया. उनके हलके में कोई भी काम पेंडिंग नहीं है. चाहे सड़कें, पानी, गलियां सब हो चुके हैं. जो काम पेंडिंग हैं, वे सभी पाइपलाइन में हैं और 18 माह में वो काम भी पूरे हो जाएंगे.

ये भी पढ़ें:-बलवान सिंह दौलतपुरिया का बयान, कहा- इनेलो का विधायक होते हुए भी बीजेपी ने सहयोग दिया

किसानों के लिए शुगर मिल
महिपाल ढांडा ने कहा कि विपक्ष का काम सिर्फ लूट-खसोट और कब्जे करना था, लेकिन हमारी सरकार में इस तरह के कोई भी काम नहीं हुए. विपक्ष के कार्यकाल में कई सेक्टरों की भी दुर्गति हो रखी थी. कांग्रेस, चौटाला या कोई भी सरकार हो इससे निजात नहीं दिलाई. किसानों की सबसे बड़ी समस्या शुगर मिल थी, जिस पर 350 करोड़ रूपये की लागत से अभी काम चल रहा है.

पशुपालकों के लिए पशु अस्पताल
विधायक ने कहा कि पशुपालकों के लिए पशु अस्पताल भी बनवाया है. क्योंकि यहां पशुओं के इलाज के लिए कोई अस्पताल नहीं था. हड़ताड़ी गांव के अंदर पॉलीक्लिनिक चालू करवाया. जिस पर अभी काम चल रहा है. इसके साथ ही खोतपुरा में पीएचसी को अपग्रेड करके सीएचसी बनवाया है. जो कि एक चौपाल में चल रहा था. इसके लिए बिल्डिंग का निर्माण करवाया गया.

ये भी पढ़ें:-ईटीवी भारत पर कुमारी शैलजा ने बताया कब आएगी कांग्रेस की पहली लिस्ट

'काम प्यारा है, चाम प्यारा नहीं'
ग्राणीण हलके में 2 हजार करोड़ रुपये के काम करवाए गए. अफसरों से दबंगई से काम करवाने पर उन्होंने कहा कि हमें काम प्यारा है, चाम प्यारा नहीं. जिसके कारण वे अफसर से दबंगई से काम करवाते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details