पानीपत:प्रदेश में विधानसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है. राजनेता अपने घरों से बाहर निकल कर जनता के हाथ पैर जोड़ने लगे हैं, ऐसे में कुछ प्रत्याशी ऐसे भी हैं जो लोगों को अपने साथ जोड़ने के लिए आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करते हुए साफ तौर पर देखने को मिल रहे हैं.
पानीपत ग्रामीण से एक नेता ने खोला कॉमन सेंटर
पानीपत ग्रामीण से सत्ता की चाह रखने वाले एक नेता ने पानीपत ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को सभी सुविधा मुहैया करवाने के लिए अपने कार्यालय में कॉमन सेंटर खोला है, हालांकि सरकार द्वारा पहले ही हर वार्ड में कॉमन सेंटर खोले गए हैं ताकि किसी आदमी को किसी प्रकार की कोई परेशानी ना हो, लेकिन ये नेता जी लोगों को अपने से ज्यादा से ज्यादा जोड़ने के लिए ये सुविधा अपने कार्यालय में उपलब्ध करवा रहे हैं.
पानीपत ग्रामीण के नेता ने खोला कॉमन सेंटर, देखें वीडियो इस मामले पर लोगों ने कहा कि प्रशासन से संबंधित कोई भी काम के लिए वो उनके कार्यालय में आ सकते हैं, जिसको लेकर पानीपत ग्रामीण के हर हिस्से से लोग संदीप भारद्वाज के कार्यालय में पहुंच रहे हैं और दिलचस्प बात है की सरकार ने राशन कार्ड बनाने के लिए ऑनलाइन सुविधा मुहैया करवाई है, लेकिन ये महाशय अपने कार्यालय में सरे आम लोगों से फॉर्म लेकर राशन कार्ड बनवाने के लिए फॉर्म भर रहे हैं.
कोई खामियां मिली तो होगी कार्रवाई- डीसी
वहीं इस पूरे मामले में पानीपत उपायुक्त सुमेधा कटारिया ने कहा कि अगर जांच में किसी प्रकार की कोई खामियां मिली तो उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई तय है. अब देखना होगा कि प्रशासन इस मामले में क्या कार्रवाई करता है.
ये भी पढ़ें- सोहना में सरेआम उड़ रही आचार संहिता की धज्जियां, अधिकारियों को नहीं खबर