पानीपतः चुनाव नजदीक आते ही राजनीतिक दलों का वादों और जुमलेबाजी का दौर शुरु हो जाता है. वोट हासिल करने के लिए जनता को बड़े-बड़े आश्वासन दिए जाते हैं. लेकिन जमीनी स्तर पर देखा जाए तो सच्चाई कुछ और ही बयां करती है.
इस महिला को केंद्रीय मंत्री ने किया था घर का वादा, दो साल से बिन छत करती रही इंतजार
चुनाव नजदिक आते ही राजनीतिक दलों का वादों और जुमलेबाजी का दौर शुरु हो जाता है. वोट हासिल करने के लिए जनता को बड़े-बड़े आश्वासन दिए जाते हैं. लेकिन जमीनी स्तर पर देखा जाए तो सच्चाई कुछ और ही बयां करती है.
डिजाइन फोटो
8 जून 2017 को अल्पसंख्यक केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी और हरियाणा के परिवहन मंत्री पानीपत की एक विधवा रेनू के घर पहुंचे. यहां उन्होंने महिला की हालत देखी तो शायद उन्हें भी दया आ गई. महिला यहां अपने बच्चों के साथ एक बिना छत के घर में रह रही थी.
हालांकि नेताजी ने उम्मीद तो जगा दिलेकिन उसके बाद उन्होंने महिला की कोई सुध नहीं ली या शायद वो अपने किए वादों को भूल चुके थे.