हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

NGT के आदेश का असर, पानीपत रिफाइनरी ने प्रदूषण कम करने के लिए शुरू किया अभियान - पानीपत रिफाइनरी प्रदूषण अभियान

एनजीटी के आदेश के बाद पानीपत रिफाइनरी ने प्रदूषण कम करने के लिए जागरूकता अभियान शुरू किया है. जिसके तहत रिफाइनरी के आसपास के गांव के लोगों को जागरूक किया जा रहा है.

panipat refinery starts campaign
पानीपत रिफाइनरी ने प्रदूषण कम करने के लिए शुरू किया अभियान

By

Published : Jan 9, 2021, 8:37 AM IST

पानीपत:पानीपत रिफाइनरी की ओर से एनजीटी के आदेश अनुसार आस पास के गांवों में प्रदूषण को कम करने के अभियान चलाया जा रहा है. इस अभियान के तहत गांव में पेड़ लगाए जाएंगे , जिसके लिए गांव के सरपंच और युवाओं को जागरूक किया जाएगा.

रिफाइनरी के महाप्रबंधक ने कहा कि पानीपत रिफाइनरी का प्रयास रहता है कि वो प्रदूषण पर नियंत्रण करके रखे, ताकि प्रदूषण से होने वाली दुष्प्रभाव से बचा जा सके. रिफाइनरी केवल एनजीटी के कारण पर्यावरण विकास का कार्य आसपास के गांवों में नहीं कर रही है.

पानीपत रिफाइनरी ने प्रदूषण कम करने के लिए शुरू किया अभियान

उन्होंने कहा कि पानीपत रिफाइनरी परियोजना के तहत 1998 से ही आसपास के ग्रामीण विशेष रूप से किसानों और युवाओं को जागरूक किया जाता है. साथ ही प्रदूषण को कम करने की कोशिश की जाती है. इसके अलावा पेड़ लगाने के अलावा गांव में पीने के पानी के लिए ट्यूबवेल, हैंडपंप लगाने का काम रिफाइनरी पहले से करती आई है.

ये भी पढ़िए:डिप्टी सीएम पर टिप्पणी मामला: हांसी तहसील ऑफिस से बर्खास्त ड्राइवर ने दोबारा ज्वॉइन की ड्यूटी

महाप्रबंधक ने कहा कि मोबाइल वैन भी गांव में रहती है, जो गांव-गांव जाकर लोगों को जागरूक करती है और सरपंचों के माध्यम से निरंतर विकास कार्य और ग्रामीणों की मदद करती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details