पानीपत:रिफाइनरी प्लांट में एक बड़ा धमाका होने की खबर है. जिसमें 7-8 कर्मचारियों के झुलसने की आशंका जताई जा रही है. इनमें से 4 को पानीपत के सामान्य अस्पताल में इलाज के लिए लाया गया है और बाकी कर्मचारियों को करनाल के निजी अस्पताल में इलाज के लिए ले जाया गया है.
पानीपत के सिविल अस्पताल में जो 4 कर्मचारी इलाज के लिए पहुंचे हैं, उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है. गंभीर हालत को देखते हुए इन चारों कर्मचारी को रोहतक पीजीआई रेफर कर दिया गया है.