पानीपत: हरियाणा के लोगों के लिए अच्छी खबर है. दरअसल पानीपत रैपिड मेट्रो प्रोजेक्ट जल्द शुरू होने जा रहा है. सुप्रीम कोर्ट के हस्तक्षेप के बाद सरकार ने दिल्ली से अलवर और दिल्ली से पानीपत रैपिड रेल ट्रांजिट सिस्टम (आरआरटीएस) कॉरिडोर के निर्माण के लिए पहली 150 करोड़ रुपये पेमेंट जारी कर दी है. जिसमें 100 करोड़ रुपये दिल्ली-शाहजहांपुर-नीमराना-बहरोड़ रैपिड लाइन के लिए हैं.
50 करोड़ रुपये की राशि दिल्ली पानीपत कॉरिडोर पर खर्च की जाएगी. 13 दिसंबर को सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली सरकार को एक सप्ताह के भीतर दो रैपिड रेल ट्रांजिट सिस्टम के निर्माण के लिए अपना हिस्सा देने का आदेश दिया था. कोर्ट ने राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र परिवहन निगम (एनसीआरटीसी) द्वारा दायर याचिका के जवाब में, दिल्ली सरकार को इन परियोजनाओं के लिए पूर्व निर्धारित भुगतान कार्यक्रम का पालन करने का निर्देश दिए थे.
साल 2023-24 के लिए एनसीआरटीसी द्वारा प्रस्तुत विवरण के अनुसार, दिल्ली सरकार को दिल्ली से अलवर और दिल्ली से पानीपत कॉरिडोर के लिए 2,443 करोड़ रुपये और 3,261 करोड़ रुपये का भुगतान करने की आवश्यकता होगी. कुल हिस्सेदारी 5,704 करोड़ रुपये का भुगतान 6 साल में 2028-29 तक वार्षिक किस्तों में करना होगा. भुगतान योजना में वित्तीय वर्ष 2025-26 में 1,050 करोड़ रुपये देने होंगे.
इसके अलावा 2026-27 में 1,300 करोड़ रुपये, 2027-28 में 1,304 करोड़ रुपये और 2028-29 में 1,000 करोड़ रुपये शामिल हैं. इसके अलावा, वित्तीय वर्ष 2024-25 में दिल्ली को दिल्ली-एसएनबी कॉरिडोर के लिए 800 करोड़ रुपये और दिल्ली-पानीपत लाइन के लिए 100 करोड़ रुपये भेजने की आवश्यकता है. आरआरटीएस एक नई रेल-आधारित प्रणाली है. जिसकी गति क्षमता 180 किमी प्रति घंटा और परिचालन गति क्षमता 160 किमी प्रति घंटे है.