पानीपत: कोरोना वायरस के कारण पूरा हरियाणा इस समय लॉकडाउन है. कोरोना के फैलते संक्रमण को देखते हुए राज्य सरकार ने ये फैसला लिया है. वहीं लॉकडाउन को लेकर ईटीवी भारत की टीम ने पानीपत रेलवे स्टेशन पर रियलिटी चेक किया.
ईटीवी भारत की टीम ने पानीपत के रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया, जहां पर लॉकडाउन का पूरा असर देखने को मिला. पानीपत रेलवे स्टेशन पर एक भी यात्री मौजूद नहीं मिला.
LOCKDOWN: पानीपत रेलवे स्टेशन पर छाया सन्नाटा, देखें वीडियो ये भी पढे़ं-LOCKDOWN: गोहाना नई सब्जी मंडी से हटाया गया अतिक्रमण
इसके साथ ही ट्रेनों की आवाजाही ही बिल्कुल बंद है. पानीपत रेलवे स्टेशन पर लॉकडाउन के कारण सन्नाटा पसरा हुआ है. कोई भी व्यक्ति रेलवे स्टेशन पर आता जाता दिखाई नहीं दे रहा है.
पानीपत रेलवे स्टेशन के मुख्य प्रवेश द्वार को भी बंद कर दिया गया है. पानीपत रेलवे स्टेशन पर इंसान तो छोड़ो कोई पशु पक्षी भी दिखाई नहीं दे रहा है. अब ये कहा जा सकता है कि लोग सरकार द्वारा किए गए लॉकडाउन का पूरी तरह से समर्थन कर रहे हैं.