पानीपत: नए साल से केंद्र सरकार ने सिलेंडर ओर रेल किराए में बढ़ोतरी कर आम जनता की जेब पर बोझ बढ़ा दिया है. रेल के बढ़े किराए पर पानीपत के लोगों ने अपनी प्रतिक्रिया दी.
यात्री सरकार के इस फैसले से नाराज नजर आए. उन्होंने कहा कि सरकार किराया तो बढ़ा देती है, लेकिन उसके बदले में मिलने वाली सुविधाओं को नहीं बढ़ाती है. अगर सरकार किराया बढ़ा रही है तो साथ ही सुविधाएं भी देनी चाहिए.
'मनमाने रेट पर मिलता है खाना'
यात्रियों ने कहा कि रेलवे की ओर से खाने के मनमाने रेट लिए जाते हैं. इसके लिए कोई रेट फिक्स नहीं किए गए हैं. ट्रेन में शौचालयों की भी हालत खराब है. साथ ही ट्रेनों में कई यात्री बिना टिकट के घुस आते हैं. जिस वजह से टिकट लेकर चढ़ने वाले यात्री को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है.