पानीपत: जिले में एक पुलिसकर्मी ने बहादुरी का काम करते हुए नहर में डूबती लड़की को सकुशल बाहर निकाला. बता दें कि असंध रोड नाका के पास से गुजर रही नहर में पूजा की सामग्री प्रवाहित करते समय नाबालिग लड़की का पैर फिसल गया. पैर फिसलने से नाबालिग लड़की डूबती चली गई. पुलिसकर्मी ने नहर में कूद कर लड़की को बचाया.
इंस्पेक्टर कमलजीत ने बताया की शाम करीब साढ़े 5 बजे असंध रोड नाका के पास से गुजरने वाली नहर में एक नाबालिग लड़की पूजा की सामग्री प्रवाहित करने के लिए घर से नहर पर गई हुई थी.नहर में सामग्री प्रवाहित करते समय अचानक से पैर फिसलने के कारण नाबालिग नहर में गिर गई.
ये भी पढ़ें:पानीपत नहर में नहाने गए बुजुर्ग का शव 36 घंटे बाद मिला