पानीपत: प्रदेश में ओमीक्रोन की दस्तक के साथ नए साल का आगमन हो रहा है. जहां लोग नया साल सेलिब्रेट (new year celebration in panipat) करने की सोच रहे हैं. वहीं पानीपत पुलिस (panipat police) अब की बार सख्त मूड में दिखाई दे रही है. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विजय कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि आज रात सभी थानों के एसएचओ पुलिस पार्टी के साथ नाइट पेट्रोलिंग पर रहेंगे. पुलिस की नजर खास तौर पर होटल रेस्टोरेंट बार में नया मनाने वालों पर रहेगी.
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विजय कुमार ने बताया कि नाइट कर्फ्यू (night curfew in haryana) के नियमों के खिलाफ कोई गया तो पुलिस सख्ती बरतेगी. अबकी बार होटल, रेस्टारेंट मालिकों को सख्त हिदायत दी गई है, सेलिब्रेशन जैसे आयोजन न करें. एएसपी विजय कुमार ने लोगों से अपील की है कि 11 बजे के बाद घर से न निकलें. ओमीक्रोन वायरस के खतरे को देखते हुए घर में नया साल मनाये, और संक्रमण फैलने से रोकें.
ये भी पढ़ें-कोरोना के बाद हरियाणा में ओमीक्रोन का विस्फोट, एक दिन में मिले 23 नए मरीज