पानीपत: औद्योगिक नगरी पानीपत से बच्चों का लगातार गायब होने का सिलसिला जारी है. पिछले करीब साढ़े 3 साल में अब तक 300 से ज्यादा बच्चे गायब हो चुके हैं. लापता हुए इन बच्चों में से अधिकतर प्रवासी मजदूरों के बच्चे हैं. अब एक बार फिर एक हफ्ते के अंदर दो बच्चों के गायब होने की खबर सामने आई. अब इन गायब हो रहे बच्चों के पीछे कोई गिरोह सक्रिय है या फिर कोई और बात है ये तो पुलिस द्वारा जांच के बाद ही पता लगेगा.
एक हफ्ते में दो बच्चे लापता
पहला मामला पानीपत के विद्यानंद कॉलोनी का है जहां एक प्रवासी मजदूर का 10 वर्षीय बेटा सुबह घर से गायब हो गया जिसका अभी तक कोई सुराग नहीं लग पाया है. वहीं दूसरा मामला भरत नगर का है जहां एक मंदबुद्धि 12 वर्षीय बच्चा अपने घर से सुबह के वक्त निकला था. लेकिन जब वो दोपहर तक घर वापस नहीं लौटा तो बच्चे की मां उसे मौहल्ले में ढूंढने निकली. लेकिन शाम को परिजनों के पास एक फोन आया जिस पर एक महिला ने बच्चे से बात करवाई. बच्चे ने फोन पर बताया कि उसे बांध रखा है और उसे ये नहीं पता की वो कहां पर है. बच्चे ने फोन पर ये भी बताया कि उसके अलावा 4 बच्चे और भी है जो जिन्हें यहां बांध कर रखा गया है. इसके बाद फोन कट गया और अभी तक वो फोन बंद पड़ा है.
ये भी पढ़ें:पानीपत में हर तीन दिन में लापता हो रहा है एक व्यक्ति, CBI को सौंपी गई जांच
विधानसभा में भी गर्मा चुका है मामला