पानीपत: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने साल 2015 में डिजिटल इंडिया अभियान की शुरुआत की. अभियान के तहत सरकार की यही कोशिश थी कि ज्यादा से ज्यादा कार्यों को डिजिटल रूप से किया जाए और अधिकतर काम पेपर लेस हों.
पानीपत पुलिस स्टेशन हुआ डिजिटल, देखें वीडियो FIR से लेकर चालान हर काम ऑनलाइन
इसी ओर पानीपत पुलिस ने भी बेहतर कदम उठाए. पुलिस स्टेशन में एफआईआर से लेकर चालान, हर काम इंटरनेट के माध्यम से किया जाता है. इससे पानीपत पुलिस के कर्मचारियों को काफी सहायता मिल रही है और काम भी आसानी से हो रहा है.
ये भी पढे़ं-नूंह जिले के ग्रामीणों को जल्द फ्री मिलेगी वाई फाई इंटरनेट की सुविधा
पानीपत पुलिस स्टेशन हुआ डिजिटल
पानीपत पुलिस स्टेशन की तरह ही राज्य के लगभग हर पुलिस थाने को ऑनलाइन कर दिया गया है. हरियाणा पुलिस के ऑनलाइन पोर्टल के जरिए पुलिस और पब्लिक के बीच डायरेक्ट तालमेल बनाया गया है.
पुलिस कर्मचारियों को मिल रही सहूलियत
इस पोर्टल की खास बात ये भी है कि लोग अपने केस को लेकर वहां अपडेट भी देख सकते हैं. साथ ही अगर कोई शिकायत करनी हो तो वो भी ऑनलाइन की जा सकती है. डीएसपी ने कहा कि आधुनिकता के दौर में पुलिस स्टेशन भी अब डिजिटल हो रहे हैं. जिसका फायदा पुलिस के साथ-साथ आम जनता को मिल रहा है.
ये भी पढ़ें-करनाल हरियाणा का पहला जिला जहां सरकारी स्कूल हो रहे हैं डिजिटल, अब ऐसे होगी पढ़ाई