पानीपत:जिला पानीपत में पुलिस में तालमेल की कमी का खामियाजा आम दुकानदारों को भुगतना पड़ रहा है, शाम 6 बजे तक किरयाना और दूध की डेयरी बन्द करने का समय है, लेकिन पुलिसकर्मी सुबह 12 बजे ही दुकाने बन्द करवाने पहुंच जाती है. दुकानदारों का आरोप है कि पुलिसवाले बेवक्त दुकानदारों को परेशान करने पहुंच जाते हैं.
ताजा मामला सनोली रोड़ पंजाब डेयरी का है, शिकायतकर्ता दुकानदार का कहना है कि उनके कहे मुताबिक दुकान ना बन्द ना करें तो पुलिस वाले दुकान का सामान फेंकते हैं और उन्हें थप्पड़ तक मारे जाते हैं. ये पूरी वारदात वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया, दुकानदार के कहना है कि पुलिस वाले उनके साथ गाली गलौज और मारपीट करते हैं.