हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

पानीपत: पाइप लाइन क्षतिग्रस्त कर तेल चोरी करने का आरोपी गिरफ्तार - पानीपत पुलिस ताजा समाचार

पानीपत पुलिस ने तेल चोरी के आरोपी को गिफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी को न्यायालय में पेश किया. जहां से आरोपी को कोर्ट ने न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.

Panipat police latest news
Panipat police latest news

By

Published : Mar 10, 2021, 10:47 PM IST

पानीपत: CIA-2 पुलिस ने पाइप लाइन क्षतिग्रस्त करके तेल चोरी करने के प्रयास में आरोपी को गिरफ्तार किया है. जिसकी पहचान संदीप पुत्र राजवीर निवासी गांव बोदा जिला बागपत यूपी के रुप मे हुई है. आरोपी को न्यायालय मे पेश करके जेल मे भेज दिया गया है.

4 मार्च को थाना समालखा मे एक शिकायत प्राप्त हुई थी कि उत्तरी-क्षेत्र पाइपलाइन जो कि थाना समालखा क्षेत्र मे पड़ने वाले गांव नारायणा से होकर गुजरती है. वहां चैनेज संख्या 83.50 किमी पर अज्ञात अपराधियों दवारा पाइप लाइन क्षतिग्रस्त करके तेल चोरी करने का प्रयास किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें- गुरुग्राम: विवाहिता की संदिग्ध मौत, दहेज में क्रेटा गाड़ी नहीं मिलने पर ससुराल वालों पर हत्या का आरोप

घटनास्थल सुनील पुत्र तेलू राम, निवासी नारायणा के खेत में पड़ता है. पाइपलाइन से ये तेल चोरी का प्रयास अपराधियों दवारा पाइपलाइन मे वॉल्व लगा कर क्लैम्प को पाइपलाइन पर फिट कर पाइप में एक दो से तीन एमएम का छेद कर किया गया था. तेल की चोरी राष्ट्र की सम्पति से छेड़छाड़ का हिस्सा है. जिसके आधार पर आरोपियों पर मामला दर्ज कर लिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details