हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

बीजेपी जिलाध्यक्ष का कुत्ता खोजने के लिए सरपट दौड़ी पुलिस, 24 घंटे में ढूंढ निकाला - panipat dog theft

पानीपत पुलिस ने बीजेपी जिला अध्यक्ष अर्चना गुप्ता का कुत्ता ढूंढ निकाला है. अर्चना गुप्ता ने शिकायत दी थी कि उनका कुत्ता चोरी हुआ है. लेकिन अब पुलिस का कहना है कि कुत्ता कहीं चला गया था, जिसे ढूंढ निकाला है.

panipat police dog theft
panipat police dog theft

By

Published : Feb 16, 2021, 6:49 PM IST

Updated : Feb 16, 2021, 7:28 PM IST

पानीपत:जिले में चोरों के हौसले लगातार बुलंद होते जा रहे हैं. पानीपत में चोरी का एक अजीबोगरीब और हैरान करने वाला मामला सामने आया. भाजपा की जिला अध्यक्ष के घर से उनका कुत्ता चोरी हो गया, जिसके बाद ये बात पूरे शहर में सनसनी की तरह फैल गई. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की.

ये भी पढ़ें-पानीपत: झगड़े के मामले में कार्रवाई करने गई पुलिस पर जानलेवा हमला

जिला अध्यक्ष अर्चना गुप्ता के घर से कुत्ता चोरी होने के बाद उनकी शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज करके कुत्ते की तलाश शुरू की. वहीं पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि कुत्ते को बरामद कर लिया गया है और कुत्ता कहीं चला गया था, जिसके बाद उसे ढूंढ लिया गया है.

पानीपत पुलिस ने ढूंढ निकाला बीजेपी नेत्री अर्चना गुप्ता का कुत्ता, देखें वीडियो

ये भी पढे़ं-पानीपत में बिजली की तार लगाते वक्त करंट लगने से युवक की मौत

वहीं भाजपा जिला अध्यक्ष के घर से कुत्ता चोरी होने के बाद शहर में चर्चा का विषय बना रहा. 24 घंटे के बाद पुलिस ने कुत्ते को तलाश कर लिया है. वहीं पुलिस ने इस मामले में चोरी की एफआईआर की थी. हालांकि, पुलिस ने ये खुलासा नहीं किया कि कुत्ता कहा से मिला है.

Last Updated : Feb 16, 2021, 7:28 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details