हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

Panipat Crime News: दोस्त की हत्या के लिए प्लान की शराब पार्टी, चार पैग पिलाकर मारी गोली, 2 गिरफ्तार - इसराना में रिंकू की हत्या

पानीपत के इसराना में रहने वाले युवक रिंकू की हत्या उसी के दोस्तों ने की थी. पुलिस ने खुलासा किया है कि एक साल पहले हुए मामूली झगड़े की वजह से उसे मौत के घाट उतार दिया गया. मृतक रिंकू को इस बात का इल्म तक नहीं था कि इतनी पुरानी बात पर उसके दोस्त ही उसकी जान ले सकते हैं. यही वजह है कि बेफिक्र होकर वो उनकी शराब पार्टी में चला गया.

panipat rinku murder case
panipat rinku murder case

By

Published : Aug 8, 2023, 11:04 PM IST

पानीपत: इसराना खंड में हुई रिंकू (27) की हत्या की वारदात का पानीपत पुलिस ने खुलासा कर दिया है. इस मामले में दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. दोनों आरोपी मृतक के दोस्त हैं. पुलिस के मुताबिक पूछताछ में दोनों आरोपियों ने अपने एक अन्य साथी के साथ मिलकर रंजिश के चलते रिंकू की हत्या करने की बात कबूल कर ली है. आरोपियों ने बताया कि शराब पार्टी के दौरान पिस्तौल से रिंकू को गोली मार दी. दूसरे साथ ने ईंट से उसके ऊपर वार किया.

घटना रविवार की है. इसराना पलड़ी रोड पर सूखे तालाब में एक युवक का शव गड्डे में दबा होने की सूचना पुलिस को मिली थी. पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और एफएसएल टीम को बुलाकर जरूरी सबूत इकट्ठा किए. शिनाख्त करवाने पर परिजनों ने रिंकू के शव को पहचान लिया. सोमवार को शव का पीजीआई खानपुर में पोस्टमार्टम करवा शव परिजनों के हवाले कर दिया गया था. पोस्टमार्टम में रिंकू के शव में पिस्तौल की गोली मिली थी. पुलिस द्वारा दर्ज मुकदमें में आईपीसी की धारा 302, 201, 34 व आर्म्स एक्ट लगाई गई है. पुलिस के लिए सबसे बड़ी चुनौती ये थी कि आरोपी अज्ञात थे.

ये भी पढ़ें-खंड इसराना में युवक की हत्या के बाद शव को दफनाया, 3 दिन से लापता था मृतक

इंस्पेक्टर बलराज ने बताया कि पुलिस टीम ने कड़ी से कड़ी जोड़कर गहनता से छानबीन करके वारदात का पर्दाफाश करते हुए सोमवार देर शाम अमन उर्फ बोना पुत्र धर्मबीर, निवासी समालखा को गिरफ्तार करके पूछताछ की. पुलिस की पूछताछ में उसने अपने साथी कुनाल पुत्र संदीप, निवासी इसराना और एक अन्य साथी के साथ मिलकर रिंकू की हत्या करने की बात कबूल कर ली. पुलिस टीम ने आरोपी अमन की निशानदेही पर वारदात में शामिल उसके साथी कुनाल को भी पानीपत रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार कर लिया.

इंस्पेक्टर बलराज के मुताबिक पूछताछ में आरोपियों ने बताया की उन दोनों की कई सालों से रिंकू के साथ दोस्ती थी. करीब 1 साल पहले रिंकू से उन दोनों की किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई थी, जिसके बाद दोनों रिंकू से रंजिश रखने लगे थे. रंजिश के चलते दोनों ने अपने एक अन्य साथी के साथ मिलकर उसकी हत्या करने की योजना बनाई. आरोपी कुनाल ने करीब 25 दिन पहले इसराना में अपनी चिकन कार्नर की दुकान में एक अज्ञात युवक से अवैध देसी पिस्तौल व चार जिंदा कारतूस 15 हजार रूपए में खरीदी थी.

ये भी पढ़ें-पानीपत के बुडशाम में दोस्त ने ही कर दी दोस्त की हत्या, शराब पार्टी के दौरान हुई बहस में मार दी गोली, मौके से फरार

योजना के अनुसार दोनों आरोपियों ने अपने एक अन्य साथी के साथ मिलकर हत्या के इरादे से 3 अगस्त को विश्वकर्मा कॉलोनी में अपने कमरे पर शराब पार्टी का प्लान बनाया. इस पार्टी में उन लोगों ने रिंकू को भी बुलाया. उनके इरादे से बेपरवाह रिंकू देर शाम बाइक से उनके कमरे पर पहुंचा. आरोपियों ने उसे पहले जमकर शराब पिलाई. शराब पैग पिलाते समय ही आरोपी कुनाल ने अवैध देसी पिस्तौल से रिंकू पर फायर कर दिया. रिंकू बचकर भागने लगा तो उसके साथियों ने पकड़ लिया. एक गोली रिंकू की छाती में भी मारी और पास में पड़ी ईटों से ताबड़तोड़ वार करके और चुन्नी से गला दबाकर रिंकू की हत्या कर दी.

हत्या करने के बाद आरोपी शव को बाइक के पीछे लगी ट्रॉली में रखकर इसराना पलड़ी रोड पर ले गए और वहां सूखे तालाब में गड्डा खोदकर शव को दबा दिया. शव दबाने के बाद रिंकू की बाइक को थोड़ा आगे लावारिस हालत में छोड़कर तीनों आरोपी वापस कमरे पर आ गए. वारदात में शामिल एक अन्य आरोपी की गिरफ्तारी और वारदात में प्रयुक्त देसी पिस्तौल, बाइक, ट्रॉली बरामद करने के लिए पुलिस ने दोनों आरोपियों को 7 दिन की पुलिस रिमांड पर लिया है.

ये भी पढ़ें-पानीपत में अभिषेक बजरंग का बनेगा शहीदी द्वार, BJP विधायक ने नगर निगम को भेजा प्रस्ताव, नूंह हिंसा में हुई थी मौत

ABOUT THE AUTHOR

...view details