पानीपत: जिले के समालखा क्षेत्र में ट्रैफिक पुलिस द्वारा एक अजीबोगरीब चालान किया गया है. दरअसल पुलिस ने एक कार चालक का बिना हेलमेट का चालान किया है. वहीं पीड़ित कार चालक ने पुलिस पर नाजायज तंग करने का भी आरोप लगाया है.
सोनू कार चालक ने बताया कि वो अपने दोस्त की कार मांग कर समालखा अपनी बेटी को दवाई दिलवाने के लिए गया था और कार को अस्पताल के पास पार्क किया था. जिसपर पुलिस ने उसका 3500 रुपये का चालान काट दिया. उसने बताया कि कार के चालान की सूचना उसे तब मिली जब ऑनलाइन चालान कार मालिक के घर पहुंची.