हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

पानीपत: पिछले 10 महीने में पुलिस ने पकड़ी एक लाख शराब की अवैध बोतलें - panipat Police recover illegal liquor

पानीपत पुलिस ने शराब तस्करों पर बड़ी कार्रवाई करते हुए पिछले 10 महीने में 4 करोड़ से अधिक रुपये की शराब पकड़ी है. इस दौरान पुलिस ने एक लाख शराब की बोतले बरामद की है.

panipat Police caught one lakh illegal bottles of liquor in last 10 months
panipat Police caught one lakh illegal bottles of liquor in last 10 months

By

Published : Sep 6, 2020, 7:11 PM IST

पानीपत: जिले में पुलिस ने शराब तस्करों पर बड़ी कार्रवाई करते हुए पिछले10 महीनो में लगभग 4 करोड़ से अधिक की अवैध शराब बरामद की है. इसके साथ ही पुलिस ने 345 आरोपी भी पकड़े हैं. ये सभी आरोपी पशु चारे, फलों की पेटियों और ट्रक में लकड़ी के टुटके के तहखाने बनाकर शराब तस्करी करते थे.

बता दें कि प्रदेश में जंहा शराब तस्कर अन्य राज्यों से शराब की तस्करी के नए नए तरीको से तस्करी करते हैं वहीं पानीपत पुलिस और एक्साइज विभाग द्वारा पिछले 10 महीनों में लगभग 4 करोड़ से अधिक शराब पकड़ी और कई आरोपियों को गिरफ्तार किया है. डीएसपी सतीश वत्स ने बताया कि पिछले 10 महीने में शराब तस्करी की 264 एफआईआर दर्ज की हैं.

पिछले 10 महीने में पुलिस ने पकड़ी एक लाख शराब की अवैध बोतलें, देखें वीडियो

उन्होंने कहा की लगभग 1 लाख शराब की बोतले पकड़ी गई हैं. डीएसपी ने बताया की इन सबसे अलग शराब की चोरी के केस दर्ज हैं. उनमें भी हजारों के करीब शराब की बोतलें पकड़ी गई हैं. उन्होंने बताया की इस दौरान जो भी शराब बरामद की गई है वो करोड़ों रुपये की बरामद हुई है. शराब कीमत लगभग 4 करोड़ से अधिक हैं.

शराब तस्कर पुलिस को चकमा देने के लिए नए-नए हथकंडे अपना रहे हैं. तस्कर पशु चारा, साबुन और किन्नू की पेटियों, प्लास्टिक की खाली बोतलों और शैंपू के डिब्बों की बिल्टी कटाते हैं. इस सामान के नीचे ट्रकों में शराब की पेटियां छिपाकर तस्करी कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें- भिवानी: मोबाइल की दुकान पर दूसरी बार चोरी

शराब तस्कर ट्रकों और कैंटरों में अवैध शराब लोड करके अंबाला, कुरुक्षेत्र, करनाल, पानीपत, सोनीपत के रास्ते उत्तर प्रदेश, गुजरात, बिहार और अरुणाचल प्रदेश में महंगे दामों पर बेच देते हैं. पुलिस सख्ती करती है तो रास्ते में ही करनाल व पानीपत में शराब छिपा दी जाती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details