हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

पानीपत CIA-3 की टीम ने चोरी के बाइक के साथ पकड़ा बदमाश - पानीपत क्राइम न्यूज

पानीपत सीआईए-3 की टीम ने चोरी की बाइक के साथ एक बदमाश पकड़ा है. इस बाइक की चोरी 9 जनवरी को हुई थी. फिलहाल पुलिस ने आरोपी कोर्ट में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.

panipat police arrested accused  with theft bike
पानीपत चोर गिरफ्तार

By

Published : Jul 4, 2020, 6:58 PM IST

पानीपत: सीआईए-3 पुलिस की टीम ने चोरी की बाइक सहित एक आरोपी काबू किया. ये आरोपी उत्तर प्रदेश के जिला बिजनौर का रहना वाला है. आरोपी युवक का नाम अशरफ है, जो शादीपुर का रहने वाला है और पानीपत की विद्यानंद कॉलोनी में रह रहा था.

ये युवक चोरी के बाइक को बेचने के लिए उत्तर प्रदेश जा रहा था. पुलिस शिव चौक पर नाकाबंदी कर वाहनों की चेकिंग कर रही थी. इसी दौरान पानीपत सीआईए-3 पुलिस की टीम ने आरोपी को नाकाबंदी के दौरान सनौली रोड पर शिव चौक के पास से काबू किया. जो बाइक पुलिस ने बरामद की है, उस पर नंबर भी नहीं थे.

पुलिस टीम ने बाइक सवार युवक को नाके पर रोककर उससे पूछताछ की, तो उसने अपनी पहचान अशरफ पुत्र मोहम्मद आलम के रूप में बताई. जो पानीपत में किराए के मकान में रहता है. पुलिस ने युवक से बाइक के कागज मांगे तो युवक ना नुकर करने लगा. पुलिस ने युवक को बाइक समेत पकड़ लिया

ये भी पढ़ें:-जींद: फर्जी पहचान पत्र बनवाकर की लव मैरिज फिर उन्हीं दस्तावेजों पर मांगी सुरक्षा, गिरफ्तार

पुलिस ने जब बाइक की चेकिंग की तो पता चला कि ये बाइक थाना सेक्टर-29 क्षेत्र के अंतर्गत फ्लोरा चौक से 9 जनवरी को चोरी हुई थी. जिसके आधार पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया. कोर्ट ने आरोपी युवक को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details