पानीपत: जिला पुलिस ने अवैध पिस्टल बनाने वाले पानीपत के एक शख्स को गिरफ्तार किया. पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 8 पिस्टल बरामद की. जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया. पूछताछ में आरोपी ने खुलासा किया कि उसके तीन साथी और हैं जो मध्यप्रदेश में बंदुकों की मैन्युफैक्चरिंग (Manufacturing of guns in Madhya Pradesh) करते हैं.
इसके बाद पानीपत पुलिस ने टीम का गठन किया और रिमांड पर लिए आरोपी की निशानदेही पर मध्य प्रदेश के धार जिले में रेड की. इस दौरान पुलिस ने एक ही परिवार के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया. इनके कब्जे से पुलिस ने 35 अवैध पिस्टल बरामद की. मामले की जानकारी देते हुए पानीपत पुलिस अधीक्षक शशांक कुमार आनंद ने बताया कि ये आरोपी एमपी के धार जिले के रहने वाले हैं. आरोपियों ने घर पर ही अवैध पिस्टल बनाने की छोटी सी फैक्ट्री (Illegal Pistol Company Busted) लगा रखी थी.