हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

पानीपत: पुलिस ने 600 ग्राम चरस सहित दो नशा तस्करों को किया गिरफ्तार

सीआईए 3 टीम ने पकड़े गए नशा तस्करों को रिमांड पर लिया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है. पुलिस का कहना है कि पूछताछ के बाद चरस की सप्लाई करने वाले मुख्य आरोपी के बारे में जानकारी मिल सकती है.

panipat police arrested two accused with charas
पुलिस ने 600 ग्राम चरस सहित दो आरोपियों को किया गिरफ्तार

By

Published : Feb 2, 2021, 9:43 PM IST

पानीपत: सीआईए 3 टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर दो नशा तस्करों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के पास से 600 ग्राम चरस भी बरामद की गई है. सीआईए की टीम ने आरोपियों को लाखु बुआना मोड़ शाहपुर रोड से गिरफ्तार किया है.

ये भी पढ़ें:यमुनानगर: एंटी नारकोटिक्स सेल के हत्थे चढ़ा नशा तस्कर

आरोपीयों की पहचान मोहित के रूप में हुई है जो गोहाना के कटवाल इलाके का रहने वाला है, वहीं दूसरो आरोपी का नाम अंकुश है जो गोहाना के बुसाना इलाके का रहने वाला बताया जा रहा है. पुलिस ने आरोपियो के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया है.

ये भी पढ़ें:पानीपत: पूर्व महिला सरपंच की बेटियों के साथ ससुराल वालों ने की दरिंदगी

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जिले में अपराधियों पर लगाम लगाने के लिए लगातार अभियान चलाया जा रहा है और इसके तहत कई बदमाशों को काबू भी किया गया है. पुलिस का कहना है कि आगे भी ये अभियान जारी रहेगा और अपराधियों को बख्शा नहीं जाएगा. फिलहाल पकड़े गए आरोपियों को रिमांड पर लेकर पुलिस आगे की पूछताछ करेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details