हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

पानीपत पुलिस ने ट्रक चोरी के दो आरोपियों को गिरफ्तार किया - ट्रक चोरी मामला दो आरोपी गिरफ्तार

पानीपत पुलिस ने ट्रक चोरी करने के आरोप में दो चोरों को गिरफ्तार किया है. दोनों के कब्जे से चुराया गया ट्रक भी बरामद कर लिया गया है.

Panipat police two accused truck theft
Panipat police two accused truck theft

By

Published : Mar 11, 2021, 9:43 PM IST

पानीपत: चौकी सेक्टर 11/12 पुलिस ने ट्रक चोरी के दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. जिनकी पहचान अकबर पुत्र साहिद मलिक निवासी शाम नगर जिला मेरठ युपी हाल ट्रांसपोट नगर सेक्टर-25 पानीपत, मन्तजीर पुत्र मुस्तकीम निवासी विकास नगर जिला कुरुक्षेत्र के रुप में हुई है.

आरोपियों से चोरीशुदा ट्रक बरामद किया गया है. आरोपियों को माननीय न्यायालय में पेश करके जेल मे भेज दिया गया है. 7 मार्च को देवेन्द्र सिंह पुत्र गंगाराम वासी सेक्टर-6 पानीपत ने शिकायत दर्ज करवाई थी कि उसका ट्रांसपोर्ट का काम है.

ये भी पढ़ें- यमुनानगर: 68 वर्षीय बुजुर्ग की पीट-पीटकर हत्या, 15 लोगों के खिलाफ केस दर्ज

उसका दफ्तर सेक्टर 25 ट्रासपोर्ट नगर पानीपत में है. उसके पास छोटी-बडी 30-32 गाडियां हैं. जिनको वो ट्रासपोर्ट नगर में ही खडी करते हैं. 4 मार्च 21 उसका ट्रक जो उसकी पत्नी रिम्पी के नाम है. करीब 10.30 PM पर ड्राईवर विजय ने ऑफिस के पास खडा किया था. जो 5 मार्च 21 को सुबह उसे पता चला कि कोई अज्ञात व्यक्ति चोरी करके ले गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details