पानीपत: चौकी सेक्टर 11/12 पुलिस ने ट्रक चोरी के दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. जिनकी पहचान अकबर पुत्र साहिद मलिक निवासी शाम नगर जिला मेरठ युपी हाल ट्रांसपोट नगर सेक्टर-25 पानीपत, मन्तजीर पुत्र मुस्तकीम निवासी विकास नगर जिला कुरुक्षेत्र के रुप में हुई है.
आरोपियों से चोरीशुदा ट्रक बरामद किया गया है. आरोपियों को माननीय न्यायालय में पेश करके जेल मे भेज दिया गया है. 7 मार्च को देवेन्द्र सिंह पुत्र गंगाराम वासी सेक्टर-6 पानीपत ने शिकायत दर्ज करवाई थी कि उसका ट्रांसपोर्ट का काम है.