हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

पानीपत पुलिस के हत्थे चढ़ा 'ट्रक चोर', हरियाणा समेत कई राज्यों में करता था चोरी - पानीपत क्राइम न्यूज

पानीपत पुलिस ने एक ऐसे शातिर चोर को गिरफ्तार किया है जो ट्रकों की चोरी कर उसके चेसी नंबर बदलकर आगे बेच देता था. आरोपी के तार हरियाणा के अलावा अन्य राज्यों से भी जुड़े हुए हैं.

Panipat police truck thief arrested
पानीपत पुलिस के हत्थे चढ़ा 'ट्रक चोर', हरियाणा समेत कई राज्यों में करता था चोरी

By

Published : Jun 5, 2021, 5:52 PM IST

पानीपत: सीआईए(CIA) की टीम ने एक शातिर चोर को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. ये चोर मोटरसाइकिल या कार नहीं बल्कि हाइवा ट्रकों (hyva truck) की चोरी करता था और बड़े ही शातिर तरीके से उनकी नंबर प्लेट के साथ-साथ चेसी नंबर भी बदल देता था. पकड़े गए आरोपी की पहचान पंजाब के रोपड़ के रहने वाले के रूप में हुई है.

ये भी पढ़ें:गुरुग्राम के इस पॉश इलाके में फर्जी कॉल सेंटर का भंडाफोड़, आरोपी विदेशों में बैठे लोगों को बनाते थे शिकार

सीआईए-3 प्रभारी इंस्पेक्टर अनिल छिल्लर ने मामले की विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि बीती 14 अप्रैल को पुलिस ने चौटाला रोड़ पर ऊझा के पास नाकाबंदी के दौरान संदीप नाम के शख्य को चोरी के हाइवा ट्रक के साथ पकड़ा था और उस ट्रक के नकली कागजात भी बरामद किए थे. आरोपी संदीप के खिलाफ थाना चांदनी बाग में भी चोरी के मामले दर्ज हैं.

ये भी पढ़ें:लॉकडाउन में नौकरी छूटी तो करने लगा अफीम की तस्करी, अब चढ़ा पुलिस के हत्थे

पुलिस ने जब संदीप को रिमांड पर लेकर उससे गहनता से पूछताछ की तो उसने कई मामलों के खुलासे किए. संदीप ने बताया कि उसने उक्त चोरी के हाइवा ट्रक को राजस्थान के नागौर जिले के रहने वाले ओमप्रकाश से सस्ते दामों में खरीदा था. वहीं ओमप्रकाश ने पटियाला में चंद्रमोहन उर्फ भोला से इन ट्रकों की फर्जी आरसी तैयार करवा कर उसको दी थी. फिर धीरे-धीरे पुलिस को और लोगों के बारे में पता चलता गया जो इस चोरी के धंधे में शामिल थे. फिलहाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर रिमांड पर लिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details