हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

पानीपत: पुलिस ने राहगीरों को लूटने वाले तीन युवकों को गिरफ्तार किया - तीन युवक गिरफ्तार लूट पानीपत

पानीपत सीआईए-2 पुलिस ने राहगीरों को लूटने वाले तीन युवकों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने तीनों के खिलाफ सेक्टर-29 में मामला दर्ज कर लिया है.

Panipat police arrested three youth
Panipat police arrested three youth

By

Published : Mar 31, 2021, 10:21 PM IST

पानीपत: CIA-2 पुलिस को सूचना मिली कि सिवाह गांव के नजदीक तीन युवक राहगीरों को लूट रहे हैं. सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची. सिविल ड्रेस में पुलिस का एक सिपाही कच्चे रास्ते पर गया. वहां सिपाही को लाठी, और सरिया लिए तीन युवक मिले.

सरिया और डंडा तान कर उन्होंने सिपाही से सबकुछ निकालने को कहा. तभी सिपाही ने ऊंची आवाज लगाकर कहा कि यहां पुलिस है. इसके तुरंत बाद तीनों युवक भागने की कोशिश करने लेगे. जिसके बाद पुलिस ने तीनों को काबू कर लिया.

ये भी पढ़ें- दुकान पर हमले का मामला, ईटीवी भारत पर खबर दिखाने के बाद हरकत में आई पुलिस

नामपता पूछने पर एक ने अपना नाम राम स्नेह पुत्र नेम सिंह सैनी वासी जावा कॉलोनी हरिसिंह चौक पानीपत बताया. दूसरे ने अपना नाम अंकुश बताया जिसके पास एक सरिया मिला, तीसरे ने ASI की पुछताछ पर अपना नाम पता अभिषेक पुत्र रामु वासी भौला चौक हरिसिंह कॉलोनी पानीपत बताया, जिसके पास एक डंडा मिला. जिन पर पुलिस ने सेक्टर-29 में मामला दर्ज कर लिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details