पानीपत: CIA-2 पुलिस को सूचना मिली कि सिवाह गांव के नजदीक तीन युवक राहगीरों को लूट रहे हैं. सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची. सिविल ड्रेस में पुलिस का एक सिपाही कच्चे रास्ते पर गया. वहां सिपाही को लाठी, और सरिया लिए तीन युवक मिले.
सरिया और डंडा तान कर उन्होंने सिपाही से सबकुछ निकालने को कहा. तभी सिपाही ने ऊंची आवाज लगाकर कहा कि यहां पुलिस है. इसके तुरंत बाद तीनों युवक भागने की कोशिश करने लेगे. जिसके बाद पुलिस ने तीनों को काबू कर लिया.