हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

पानीपत: पुलिस ने लूट के आरोपी को किया गिरफ्तार - पानीपत क्राइम न्यूज

पकड़े गए आरोपी पर पहले से 40 मामले दर्ज है जिसमें उसने लूटपाट की कई वारदात को अंजाम दिया था. पुलिस सोमवार को आरोपी को कोर्ट में पेश कर जेल भेज देगी.

panipat police arrested accused
पानीपत: पुलिस ने लूट के आरोपी को किया गिरफ्तार

By

Published : Jan 31, 2021, 9:26 PM IST

पानीपत: रविवार को सीआईए 1 की टीम ने शहर के देवीलाल पार्क के पास से लूटपाट करने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. पुलिस को सूचना प्राप्त हुई थी कि एक व्यक्ति संदिग्ध अवस्था में घूम रहा है जो कि कोई वारदात करने की फिराक में है.

इस सूचना पर सहायक उप निरीक्षक अंग्रेज सिंह ने अपनी टीम के साथ उक्त संदिग्ध को काबू करके उससे पूछताछ की तो उसने अपना नाम दीपक बताया जो कि पानीपत की बतरा कॉलोनी का रहने वाला है.

ये भी पढ़ें:पलवल: चोरी के आरोप में दो युवक गिरफ्तार, तीसरे की तलाश जारी

पुलिस ने जब आरोपी से सख्ती से पूछताछ की तो उसने कई वारदात करने की बात कबूली, आरोपी पर पहले भी 40 मुकदमे दर्ज हैं जिनमें उसने चेन और मोबाइल स्नेचिंग जैसी वारदात को अंजाम दिया है. आरोपी ने बताया कि उसने भारत नगर में स्थित एक मकान में से रुपये, फोन और गहने चोरी किए थे. आरोपी से पूछताछ के बाद मॉडल टाउन थाने में मामला दर्ज कर लिया गया है और आरोपी को सोमवार को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details