हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

पानीपत: हथियार के बल पर लूटपाट करने वाले आरोपी को पुलिस ने धर दबोचा - पानीपत क्राइम न्यूज

हथियार के बल पर लूटपाट करने वाले आरोपी को पुलिस की CIA टीम ने गिरफ्तार किया है. आरोपी के एक साथी को पुलिस ने पहले ही गिरफ्तार कर लिया था और ये आरोपी राहगिरों को हथियार दिखाकर उनसे मोबाईल फोन और पैसे लूट लेते थे.

Panipat police arrested the robber
पानीपत: हथियार के बल पर लूटपाट करने वाले आरोपी को पुलिस ने धर दबोचा

By

Published : Jun 7, 2021, 11:02 PM IST

पानीपत:CIA की टीम ने हथियार के बल लूटपाट करने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी के पास से पुलिस को एक मोबाईल फोन भी बरामद हुआ है. पकड़े गए आरोपी की पहचान जिले के राणामाजरा का रहने वाला आरिफ के रूप में हुई है. वहीं पुलिस पहले ही आरोपी के एक साथी को गिरफ्तार कर चुकी है जो कई वारदात में शामिल था.

इंस्पेक्टर विरेंद्र सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि 15 अप्रैल को अशोक विहार कॉलोनी के रहने वाले हाशिम नाम के शख्स ने पुलिस में शिकायत दी थी वो सुबह 4 बजे बाईक पर सवार होकर अनाज के लेने के लिए राजाखेड़ी गांव जा रहा था की तभी पीछे से एक एक्टीवा पर सवार दो युवक आए उसकी बाईक को रुकवा कर पिस्तौल के बल पर साढ़े 5 हजार रुपये और उसका मोबाइल फोन छिनकर फरार हो गए.

ये भी पढ़ें:करनाल: कोल्ड ड्रिंक्स से भरा ट्रक पलटा तो ग्रामीणों में मची लूट, पुलिस ने घर-घर जाकर बरामद की बोतलें

पुलिस ने शिकायत मिलने के बाद मुकदमा दर्ज करके आरोपियों की तलाश शुरू कर दी और एक सप्ताह बाद शैन्की नाम के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. वहीं पुलिस पकड़े गए आरोपी से गहनता से पूछताछ की तो आरिफ के बारे में भी जानकारी मिली और सोमवार को आरिफ को भी गिरफ्तार कर लिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details