पानीपतः पिछले दिनों 25 वर्षीय युवक की हत्या के मामले में फरार तीसरे आरोपी को भी सीआईए पुलिस टीम ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी की पहचान विक्रम उर्फ बिटटू सोनीपत निवासी के रूप में हुई है. आरोपी को गुरुवार को अदालत में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.
पुलिस की गिरफ्त में हत्या का आरोपी ऐसे हुआ था खुलासा
सीआईए-थ्री टीम प्रभारी सब इंस्पेक्टर छबील सिंह ने बताया कि 11 जून 2019 को थाना सदर क्षेत्र के अंतर्गत अज्ञात आरोपियों ने रज्जापुर गांव निवासी 25 वर्षीय दर्शन की हत्या कर दी थी. इसके बाद आरोपी शव को फंदा लगाकर दीवार पर लगे लोहे के जाल में टांगकर फरार हो गए.
जिसके बाद से पुलिस मृतक दर्शन के परिजनों की शिकायत पर संदिग्ध आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच में जुटी थी. जिसके बाद पुलिस ने मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार भी किया था. पुलिस पूछताछ में दोनों आरोपियो ने अपने तीसरे साथी का खुलासा किया.
क्यों किया था मर्डर?
दर्शन की हत्या के मामले का खुलासा करते हुए आरोपियों ने बताया कि जनवरी में चोरी की एक ट्रॉली दर्शन को बेची थी. कुछ दिनों बाद जैसे ही दर्शन को चोरी की ट्रॉली का पता चला तो उसने पुलिस में जाने की बात कही. जिसके चलते बदमाशों ने उसकी हत्या कर दी.
न्यायिक हिरासत में आरोपी
हत्या की इस वारदात में शामिल तीसरे आरोपी की धरपकड़ के लिए पुलिस संभावित ठिकानों पर लगातार दबिश दे रही थी. इसी कड़ी में पुलिस को विक्रम की सूचना मिली और मौके पर पहुंची सीआईए की टीम ने उसे गिरफ्तार कर लिया. आरोपी से वारदात में प्रयोग की गई बाइक बरामद की गई है. फिलहाल आरोपी को कोर्ट में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.