पानीपत: पुलिस की पीओ (प्रोक्लेम्ड अफेंडर) यानि उद्घोषित अपराधी स्टाफ टीम ने चावल से भरे ट्रक को लूटने वाले मामले में 26 साल से फरार चल रहे आरोपी को यमुनानगर से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. आरोपी इमरान उमर पुत्र महमूद सहारनपुर यूपी का रहने वाला है, जो फिलहाल यमुनानगर में किराये पर रह रहा था. वारदात में संलिप्त इसके 4 साथी आरोपियों की पहले ही गिरफ्तारी हो चुकी है.
इस मामले में जानकारी देते हुए पानीपत एएसपी मयंक मिश्रा ने बताया कि संगीन वारदातों में शामिल फरार चल रहे आरोपियों की धरपकड़ के लिए जिला पुलिस द्वारा विशेष अभियान चलाया गया है. अभियान के तहत जिला पुलिस की पीओ स्टाफ की टीम ने अपने सोर्स को एक्टिव कर उक्त आरोपी को यमुनानगर से काबू करने में कामयाबी हासिल की.
एएसपी ने बताया कि थाना समालखा में 7 जनवरी 1996 को कैथल जिले के गांव फरल निवासी कुशहाल पुत्र निहाल सिंह ने शिकायत देकर बताया था कि वो ट्रक में पानीपत से चावलों की 95 बोरी लोड कर दिल्ली जा रहा था. जब वो जीटी रोड पर गांव मनाना मोड़ के पास पहुंचा तो 4-5 अज्ञात युवकों ने ट्रक रुकवा लिया. आरोपियों ने उसके साथ मारपीट करके जैब से पैसे निकाले और चावल से भरा ट्रक लूटकर फरार हो गये. कुशहाल की शिकायत पर थाना समालखा में मुकदमा दर्ज किया गया था.