पानीपत:पानीपत थाना शहर पुलिस ने घर में चोरी करने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी की पहचान सतनाम सिंह पुत्र इंद्रमोहन निवासी महाजन वाली गली पानीपत के रूप में हुई है. पुलिस ने आरोपी से चोरी के कई गहने भी बरामद किए हैं.
दरअसल, 25 फरवरी 2021 को जसविंदर ने शिकायत दर्ज कराई थी कि वो किराये पर रहता है. वो पंजाब में किसी काम के लिए गया था और घर पर उसकी पत्नी थी, जिसकी तबीयत खराब थी और वो 20 फरवरी को इलाज के लिए अस्पताल आई थी.