पानीपत:पुलिस ने एक नाबालिग लड़की को बहला फुसलाकर ले जाने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी की पहचान विरेन्द्र सिंह के रुप में हुई है जो यूपी के बजनौर जिले का रहना वाला है.
ये भी पढ़ें:कॉलेज जाते समय मनचलों ने लड़की के साथ की छेड़छाड़, पुलिस ने दर्ज किया मामला
पुलिस ने बताया कि पानीपत के रहने वाले अंग्रेज सिंह ने शिकायत दर्ज कराई थी की उसके मकान में विरेन्द्र सिंह किराए पर रहता था, जो शर्मा नाम फैक्ट्ररी में काम करता था वो और उसकी पत्नी सुबह काम पर चले जाते थे घर पर मीरा और मधु ही रहते थे.
ये भी पढ़ें:कैथल में घरेलू विवाद के चलते शिक्षक ने की पत्नी की हत्या
शिकायतकर्ता ने बताया कि वो खाना खाने अपने घर पर आया तो उसकी बेटी मीरा घर पर नहीं मिली और पता चला कि उसकी लड़की मीरा को विरेन्द्र सिंह बहला फुसलाकर ले गया था जिस शिकायत पर पोक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया और उसे गिरफ्तार कर लिया है.